नई दिल्ली: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत देशभर में स्टेट बैंक के ब्रांचों में कुल 6160 पदों पर भर्तियां होंगी। आवेदन प्रक्रिया आज 1 सितंबर से शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 है। अधिसूचना के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल के मध्य होनी चाहिए।
SBI Apprentice Recruitment 2023: यह होगी चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया की बात करें तो ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और अधिकतम अंक 100 हैं। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे। अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
जानिए कितना देना होगा आवेदन शुल्क:
इस आवेदन के लिए उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों 300 रुपए का शुल्क देना होगा। जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
SBI Apprentice Recruitment 2023: ये है महत्वपूर्ण तारीखें
:: आवेदन शुरू होने की तारीख: 1 सितंबर 2023
:: आवेदन की अंतिम तिथि: 21 सितंबर 2023
:: लिखित परीक्षा: अक्टूबर/नवंबर 2023
ऐसे करें अप्लाई:
:: अपरेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर Careers के लिंक पर क्लिक करें।
:: इसके बाद Engagement of Apprentices Under The Apprentices के लिंक पर जाना होगा।
:: अगले पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लें।
:: रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फीस जमा करें।
:: अंत में आवेदन फॉर्म भरकर प्रक्रिया पूरी करें।
:: आवेदन होने के बाद प्रिंट ले कर रख लें ।