Home » Gorakhpur News: 19 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, शीतलहर के अलर्ट के बाद डीएम ने फिर बढ़ाई छुट्टियां

Gorakhpur News: 19 तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल, शीतलहर के अलर्ट के बाद डीएम ने फिर बढ़ाई छुट्टियां

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इससे पहले 11 जवनरी को ठंड के प्रकोप और शीतलहर के जारी अलर्ट को देखते हुए 15 जनवरी तक छुट्टी रखने के आदेश दिए थे।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : डीएम कृष्णा करूणेश ने बुधवार को आदेश जारी कर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। हालांकि, 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है। इनका संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होगा। गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से जनपद में 19 जनवरी तक शीतलहर का येलो एवं ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन छुट्टियों से बच्चों को राहत मिलने की उम्मीद है।

जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इससे पहले 11 जवनरी को ठंड के प्रकोप और शीतलहर के जारी अलर्ट को देखते हुए 15 जनवरी तक छुट्टी रखने के आदेश दिए थे। लेकिन, उन्होंने एक बार फिर शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया है।

स्कूल खुला मिलने पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि छुट्टी के दौरान यदि कोई भी विद्यालय खुला मिलता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान बच्चों को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए। अब स्कूल खोलने पर प्रशासन अगला फैसला 19 जनवरी को करेगा।

अभिभावकों की मिश्रित प्रतिक्रिया

जिलाधिकारी के इस फैसले पर अभिभावकों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। अधिकतर अभिभावकों जहां इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं कुछ अभिभावकों ने कहा कि लगातार छुट्टी रहने से बच्चे पढ़ाई से दूर हो रहे हैं। उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। हालांकि, सबका यह मानना है कि काफी ठंड है। ऐसे में बच्चों के घर पर रहने से उनके बीमार होने का खतरा कम होगा।

बच्चों को ठंड से बचाने के उपाय

  • शरीर गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़ों से लैस रखें।
  • कान को ढकें।
  • खानपान का विशेष ध्यान दें।
  • गर्म खाना खिलाएं।
  • ठंडे पानी से दूर रखें।

Read Also: Gorakhpur News: ठंड का कहर, अब 12वीं तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां

Related Articles