Home » Sensex Crossed 80 Thousand: पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

Sensex Crossed 80 Thousand: पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

by Rakesh Pandey
Sensex Crossed 80 Thousand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Sensex Crossed 80 Thousand: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आई तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 445.43 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया, जबकि निफ्टी बुधवार को 162 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

Sensex Crossed 80 Thousand: सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा और 80 हजार के करीब हुआ बंद

30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन की शुरुआत में पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक पर पहुंच गया। इसके साथ ही यह 632.85 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 80,074.30 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में बेंचमार्क 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,000 के स्तर के करीब 79,986.80 पर बंद हुआ।

इस तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का बाजार पूंजीकरण 4,45,43,642.29 करोड़ रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया बीएसई सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को पहली बार 79,000 का स्तर पार किया।

Sensex Crossed 80 Thousand: इतिहास की तीसरी सबसे तेज रैली

सेंसेक्स को अंतिम 5,000 अंक हासिल करने में केवल 57 दिन लगे। इंडेक्स के लिए सबसे तेज 5,000 अंक की रैली लगभग तीन साल पहले 24 सितंबर 2021 थी, जब इंडेक्स केवल 28 कारोबारी दिनों की अवधि में 55,000 अंक से बढ़कर 60,333 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स को पहली बार 5,000 अंक तक पहुंचने में 4,357 कारोबारी दिन लगे।

वहीं अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में रहे।

वहीं शेयर बाजार में बुधवार को आई तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 445.43 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,45,43,642.29 करोड़ रुपये 5.33 लाख करोड़ डॉलर के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं अगर बात बुधवार की करें तो बीएसई के मार्केट कैप में 3.30 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि जुलाई महीनों के तीन कारोबारी दिनों में बीएसई के मार्केट कैप में 6.40 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

 

Read also:- मायुमं सुरभि का बिष्टुपुर में उन्नति मेला शुरू

Related Articles