सेंट्रल डेस्क। कहते है प्यार और जंग में सब जायज है। इस महिला ने वैलेंटाइन डे पर इस कहावत को सच कर दिखाया। Valentine Day जहां एक ओर प्रेमी जोड़ों के लिए प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन रहा, तो वहीं कुछ ऐसे उदाहरण भी सामने आए, जहां लोग एक्स से बदला लेते दिखे। गुड़गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौक जाएंगे।
100 पिज्जा ऑर्डर तो किया, लेकिन क्या था ट्विस्ट?
गुरुग्राम की 24 साल की आयुषी रावत ने अपने पूर्व प्रेमी से बदला लेने के लिए 100 पिज्जा ऑर्डर किया। लेकिन ऑर्डर करते समय उसने ‘कैश ऑन डिलीवरी’ का ऑप्शन देकर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड (यश सांगवी) का पता डिलीवरी के लिए दे दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई डिलीवरी बॉय की तस्वीर
यह घटना तब सामने आई जब एक डिलीवरी बॉय की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उसके द्वारा यश के दरवाजे पर 100 पिज़्ज़ा बॉक्स स्टैक किए गए थे। लेकिन क्या यह वाकई ब्रेकअप का बदला था या फिर कोई पब्लिसिटी स्टंट? इंटरनेट पर इस पर अनगिनत थ्योरीज़ सामने आई हैं। जहां कुछ लोगों ने महिला की हरकतों की आलोचना की, वहीं कुछ यूज़र्स का मानना था कि यह एक मार्केटिंग स्टंट था।
वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर छाई यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूज़र ने लिखा, “यह कोई मतलब नहीं बनता, अगर लड़की ने अपने नंबर से ऑर्डर किया होता तो वह आदमी कह सकता था कि यह उसका ऑर्डर नहीं है और फिर लड़की को ही मुसीबत में डाल दिया जाता।”
“ऐसी टिप्स मत लो – मैं उम्मीद करता हूं कि कभी ऐसी स्थिति में न फंसो,” एक और यूज़र ने लिखा।
कुछ यूज़र्स ने महिला की कार्रवाई को “बदला” मानते हुए कहा, “इतना बड़ा ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी पर नहीं किया जा सकता।”
इसी तरह, एक और यूज़र ने कहा, “इतना बड़ा ऑर्डर COD पर नहीं किया जा सकता।”
कुछ के लिए यह “खाना और रिसोर्सेज की बर्बादी” का मामला रहा।
यूज़र ने इसे “मार्केटिंग रणनीति” करार दिया
एक समान घटना में, एक महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड को व्यंग्यपूर्ण तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उसने स्विग्गी इंस्टामार्ट का इस्तेमाल करते हुए अपने एक्स को ‘कचरे के बैग’ भेजे और एक नोट में लिखा, “तुम्हारे लिए इंस्टामार्ट से कुछ भेजा है, इसे प्यार के साथ पहनना। अगर ये तुम्हें फिट न हो, तो बताना, मैं तुम्हारे लिए बड़ी भेज दूंगी।”