* अस्पताल के बाहर मांगों को लेकर धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी
* शुक्रवार रात टक्र के धक्के से हुई थी नर्स की मौत
जमशेदपुर : services Except Emergency Stopped Sadar Hospital : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सदर अस्पताल के बाहर सड़क दुर्घटना में हुई नर्स शशिकला की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों में आक्रोश है। शनिवार को अस्पताल के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया और अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांग थी कि शशिकला के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और सुरक्षा पैमानों को चुस्त दुरुस्त किया जाए। हालांकि इस दौरान अपातकालीन सेवाएं चालू रही। कर्मचारियों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, आश्रित को एक सरकारी नॉकरी, सड़क के दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर, हाई मास्क लाइट और कैमरा लगाया जाए।
services Except Emergency Stopped Sadar Hospital : अस्पताल के बाहर लगातार हो रही दुर्घटना
धरने पर बैठी सदर अस्पताल के लेबर रूम की इंचार्ज फिबी सूरी ने बताया कि इस दुख की घड़ी में स्थानीय थाने द्वारा मृतका के परिजनों को डराया धमकाया जा रहा है उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक इमरजेंसी छोड़कर सारी सेवाएं ठप रहेंगी, साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार सदर अस्पताल के बाहर दुर्घटनाएं हो रही हैं ऐसे में अगर जिला प्रशासन गंभीरता से इस मामले को नहीं लेता है तो आने वाले दिनों में और भी घटनाएं घटेंगी इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन भी होगा।
services Except Emergency Stopped Sadar Hospital : शुक्रवार रात ट्रक के धक्के से हुई थी मौत
शुक्रवार रात शशिकला अपने पति के साथ अस्पताल आ रही थी। अस्पताल के बाहर ही एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भयावाह थी कि शशिकला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया था जिससे सड़क में आवागमन बाधित हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।