नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स’ का तीसरा सीजन सुर्खियों में है। शो में ग्लैमर, ग्लिट्ज़ एंड ग्रैंड्योर जैसे एंटरटेनमेंट का हर तड़का लगाया गया है। इस बार शो में बीटाउन के चर्चित तीन नए चेहरे भी नजर आये हैं। इन्हीं में एक नाम शालिनी पासी का है, जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। शो में शालिनी का ग्लैमरस अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आइये जानते हैं कौन है शालिनी पासी और क्यों है उनके इतने चर्चे।
भारत के सबसे अमीर लोगों में शालिनी के पति की गिनती
शालिनी पासी का जन्म दिल्ली में हुआ है। यहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई और फिर उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। शालिनी की शादी पास्को ग्रुप के चेयरमैन संजय पासी से हुई है। संजय पासी की गिनती भारत के सबसे अमीर लोगों में होती है। वहीं, शालिनी की बात करें तो वे स्टेट लेवल जिम्नास्ट रह चुकी हैं। उन्हें आर्ट कलेक्शन का शौक तो है ही, साथ ही सिंगिंग, स्कूबा डाइविंग और डांस में भी रूचि है।
शालिनी, पिछले 20 साल से आर्ट कलेक्ट कर रही हैं। इस फील्ड में इतना लंबा सफर तय करने के बाद आज वे ‘माई आर्ट शालिनी’ और ‘शालिनी पासी आर्ट फाउंडेशन’, की मालकिन बन गयी हैं। इन दो प्रोजेक्ट्स के जरिए वे उभरते हुए आर्टिस्टस को अपना काम दुनिया के सामने पेश करने का मौका भी देती हैं। वह कई सारे आर्ट और क्राफ्ट्स की वर्कशॉप भी ऑर्गेनाइज करवाती हैं। शालिनी पासी का पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट कला को समर्पित है। उन्होंने अपने घर को भी मूर्तियों, पेंटिंग्स, और यहां तक की फर्नीचर भी अपनी पसंद की कलाकृतियों से सजाई है।
पारखी नजर होनी चाहिए: शालिनी पासी
कुछ साल पहले आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट को दिए एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया, “मैं एक आर्टिस्ट हूं, आर्ट और मीनिंगफुल ऑब्जेक्ट्स पर हमेशा मेरी नजर रहती है। अगर मैं कुछ सुंदर या दिलचस्प देखती हूं, तो मैं उसे नोट कर लेती हूं, मैं उस पर खूब रिसर्च करती हूं। मैं संग्रहालयों में जाती हूं, एंटीक पीस की दुकानें चेक करती हूं, फैब्रिक्स देखती हूं, पत्थरों की बनावटों को महसूस करने की कोशिश करती हूं, उन चीजों की उत्पत्ति और सुंदरता की तलाश करती हूं। पारखी नजर होनी चाहिए।”
शालिनी पासी ने कला के प्रति अपने प्यार और जुनून के बारे में नेटफ्लिक्स शो में भी खुलकर बात की है। उनका आर्ट कलेक्शन, इंडियन मॉडर्न कंटेम्पररी और कंटेम्पररी वर्क का मिश्रण है। शालिनी अपने आर्ट को ‘एक्लेक्टिक ऐट वेरी पर्सनल’ मानती हैं।
इनसाइड शालिनी पासीज होम
शालिनी पासी और संजय पासी अपने बेटे रॉबिन पासी के साथ बेहद आलिशान घर में रहते हैं। 20,000 स्क्वायर फीट में फैले उनके घर में 14 कमरे हैं। पुरे घर और कमरों का नक्शा वास्तु के अनुसार रखा गया है। ख़बरों की मानें तो इस घर को लेने से पहले शालिनी ने 20 घर और देखे थे।