Home » शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 168 अंक टूटा

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला, मुनाफावसूली से सेंसेक्स 168 अंक टूटा

by Rakesh Pandey
Share Market
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क, मुंबई। स्थानीय Share Market में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 168.66 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। एशिया के ज्यादातर बाजारों के कमजोर रुख के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली करने से यह गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 341.46 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,418.65 अंक पर बंद हुआ।

ये कंपनियां रहीं नुकसान में (Share Market):

सेंसेक्स की कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं।

ये शेयर रहे फायदे में :

Share Market: दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ :

जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लाल सागर के जरिए तेल आपूर्ति बाधित होने को लेकर चिंता और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि हालिया तेजी के बाद बाजार में हल्की गिरावट रही। निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद सीमित दायरे में रहा। (Share Market)

हालांकि, अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत की तेजी में रहा, जबकि मिडकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ गया। सेवा क्षेत्र के सूचकांक में 1.50 प्रतिशत, दूरसंचार खंड में 0.81 प्रतिशत और पूंजीगत उत्पाद खंड में 0.75 प्रतिशत की तेजी रही।

वैश्विक बाजारों में रहा मिलाजुला असर :

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाभ में रहे थे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,239.42 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। सेंसेक्स शुक्रवार को 669.55 और निफ्टी 273.95 अंक मजबूत रहते हुए अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।

READ ALSO: कौन है उद्योगपति Sajjan Jindal जिन पर महिला ने लगाया है रेप का आरोप, पढ़िए पूरी खबर

Related Articles