Home » मुनाफे का निवेश : इन शेयरों पर लगाएं दांव, देंगे बंपर रिटर्न, जाने क्यों?

मुनाफे का निवेश : इन शेयरों पर लगाएं दांव, देंगे बंपर रिटर्न, जाने क्यों?

by Rakesh Pandey
Economic Survey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। आज नौकरीपेशा सहित अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े अधिक से अधिक लोग अपनी जमा पूंजी (Share Market) को कहीं न कहीं निवेश करने की सोचते हैं, ताकि उनका भविष्य बेहतर हो। इसके लिए शेयर बाजार बेहतर विकल्प है। ऐसे में जानिए उन कंपनियों के बारे में जिनका भविष्य काफी ब्राइट और आपको मुनाफा दे सकती हैं।

इसके तहत हम सबसे पहले बात करते हैं जेके सीमेंट की। जेके सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में सात गुना बढ़कर 283.81 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 37.15 करोड़ रुपए रहा था।

जेके सीमेंट ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में बताया कि वर्तमान तिमाही में उसकी परिचालन आय 20.47 प्रतिशत बढ़कर 2,934.83 करोड़ रुपए रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,436.09 करोड़ थी। जेके सीमेंट का कुल खर्च समीक्षाधीन तिमाही में 7.5 प्रतिशत बढ़कर 2,564.29 करोड़ रहा। कंपनी की कुल आय दिसंबर तिमाही में 21.12 प्रतिशत बढ़कर 2,973.28 करोड़ रुपए रही।

इरेडा, जिसने आईपीओ की लिस्टिंग के साथ ही धूम मचा रखी है

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इरेडा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 67 प्रतिशत उछाल के साथ 335.54 करोड़ रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 200.75 करोड़ रुपए रहा था। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता, संरक्षण के नए और नवीकरणीय स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता देने, विकसित करने और विस्तार करने में लगी है।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 1,253.19 करोड़ हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 868.97 करोड़ थी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका व्यय 867.05 करोड़ हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 634.27 करोड़ था।

जेएंडके बैंक में भी बेहतर रिटर्न देने का है पोटेनसियल

जेएंडके बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत बढ़कर 421 करोड़ रहा। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 311 करोड़ था। जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी इस तिमाही में बढ़कर 3,063 करोड़ रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,682 करोड़ थी।

(Share Market)

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,881 करोड़ हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,441 करोड़ रुपए थी। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 तक सुधरकर 4.84 प्रतिशत हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.25 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी दिसंबर, 2022 के अंत में 2.08 प्रतिशत की तुलना में घटकर 0.63 प्रतिशत हो गया।

आईडीबीआई बैंक शेयरधारकों को करा सकता है धनवर्षा

निजी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 57 प्रतिशत उछाल के साथ 1,458 करोड़ हो गया। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। एलआईसी नियंत्रित बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 927 करोड़ था। बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय 6,541 करोड़ रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,231 करोड़ रुपए थी। बैंक का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.69 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 13.82 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.34 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 1.08 प्रतिशत था। इससे दिसंबर तिमाही में प्रावधान और आकस्मिक व्यय घटकर 320 करोड़ रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 784 करोड़ था।दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सुधरकर 20.32 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर 2022 के अंत में 20.14 प्रतिशत था। सरकार के पास आईडीबीआई बैंक में 45 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है और वह बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

यह प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष में गति पकड़ सकती है। इस बीच, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बैंक में रणनीतिक हिस्सेदारी रखने की इच्छुक है, ताकि वह बैंक एश्योरेंस माध्यम का लाभ उठा सके। एलआईसी की बैंक में 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

आईसीआईसीआई बैंक ने भी दर्ज की बढ़ोतरी

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 25.7 प्रतिशत उछाल के साथ 11,052.60 करोड़ हो गया। बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,792.42 करोड़ था। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने बताया कि उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में 23.6 प्रतिशत बढ़कर 10,272 करोड़ हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में उसकी मूल ब्याज आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 18,678 करोड़ हो गई।

बैंक की अन्य आय 19.8 प्रतिशत बढ़कर 5,975 करोड़ हो गई। बैंक ने बताया कि उसका प्रावधान दिसंबर तिमाही में घटकर 1,049.37 करोड़ हो गया, जो दिसंबर, 2022 में 2,257.44 करोड़ था।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 60 प्रतिशत उछाल के साथ 3,590 करोड़ हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 2,249 करोड़ था। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आमदनी समीक्षाधीन तिमाही में 29,137 करोड़ रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,154 करोड़ थी।

बैंक ने बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी ब्याज आय 25,363 करोड़ रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 20,883 करोड़ थी। बैंक का एनपीए अनुपात 31 दिसंबर, 2023 को सुधरकर 4.83 प्रतिशत हो गया, जो पिछले साल समान तिमाही में 7.93 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.08 प्रतिशत हो गया, जो दिसंबर, 2022 के अंत में 2.14 प्रतिशत था।

कोटक महिंद्रा बैंक फीका रहा परफॉरमेंस :

कोटक महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) 6.75 प्रतिशत बढ़कर 4,264.78 करोड़ हो गया। बैंक ने शनिवार को यह सूचना दी। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3,995.05 करोड़ था। निजी बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका एकल आधार पर कर पश्चात लाभ आलोच्य तिमाही में 3,005.01 करोड़ हो गया, जो सितंबर, 2023 तिमाही में 3,190.97 करोड़ था।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,791.88 करोड़ था। बैंक ने बताया कि उसकी कुल आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 14,096 करोड़ हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,947 करोड़ थी। कंपनी का परिचालन खर्च समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 4,284 करोड़ हो गया जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,751 करोड़ था। बैंक का एनपीए अनुपात 1.73 प्रतिशत पर स्थिर था, जबकि सितंबर 2023 तिमाही में 1.72 प्रतिशत था।

25 जनवरी को खुलेगा मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ, लगा सकते हैं दांव

मशीनरी विनिर्माता मेगाथर्म इंडक्शन का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 जनवरी को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 100-108 रुपए प्रति शेयर तय किया है। मेगाथर्म इंडक्शन का आईपीओ 30 जनवरी को बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ में पूरी तरह 49.92 लाख नए शेयरों की बिक्री की जाएगी। कंपनी ने बताया कि ऊपरी मूल्य दायरे से कंपनी का लक्ष्य लगभग 53.91 करोड़ रुपए जुटाने का है। मेगाथर्म इंडक्शन मेगाथर्म इलेक्ट्रॉनिक्स की अनुषंगी कंपनी है।

READ ALSO:  ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से होगा शुरू, हंगामे के बन रहे आसार

Related Articles