जमशेदपुर/ Shiva Mahapuran : देश के जाने माने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्र जमशेदपुर से सटे डोबो में कथा करने के लिए लिए रविवार काे जमशेदपुर पहुंचे। जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया है। वे 05 से 09 फरवरी Shiva Mahapuran कथा का वाचन करेंगे। सीहोर वाले कथावाचक प्रदीप मिश्र झारखंड में पहली बार कथा का वाचन करने पहुंचे।
यही वजह है कि उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। आयाेजकाें द्वारा 1 लाख से अधिक क्षमता वाले विशाल पंडाल का निर्माण कराया गया है जाे कथा शुरू हाेने से एक दिन पहले ही भर गया है। लाेगाें का कहना है कि वे अब यहां से कथा समाप्ति के बाद ही उठेंगे। लाेग अपने पूरे परिवार व साजाे सामान के साथ आए हैं।
कथा सुनने आने वाले में झारखंड बिहार, बंगाल, ओडिशा समेत अलग-अलग राज्यों के श्रद्धालु हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा की दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा का वाचन करेंगे।
Shiva Mahapuran : 110 हजार स्क्वायर फीट में पंडाल
डोबो में आयोजित Shiva Mahapuran कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 110 हजार स्क्वायर फीट में विशाल पंडाल बनाया गया है। जबकि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग के लिए 20 हजार स्क्वायर फीट में वृहद पार्किंग बनाई गयी है।
रांची की ओर से आने वालों भक्तों के लिए सृजन हाइट्स के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई। जबकि जमशेदपुर से आने वालों के लिए मरिन ड्राइव नया ब्रिज पार करते ही रोक दिया जाएगा। उनके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था भी यहीं की जा रही है। वहीं टाटा कांदरबेड़ा सड़क पर नाे इंट्री लागू कर दिया गया है। ऐसे में कथा के दाैरान भारी वाहनाें का प्रवेश इस सड़क पर नहीं होगा।
आयाेजन समिति पूरे कथा के दाैरान भक्ताें खिलाएगा लंगर:
कथा के दाैरान आने वाले भक्ताें के खाने पीने की व्यवस्था आयाेजन समिति द्वारा किया गया है। यहां निशुल्क लंकर चलाया जा रहा है। जहां भक्त भाेजन ग्रहण कर सकते हैं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि कथा के दौरान सोने के आभूषण पहनकर न आएं और मोबाइल का उपयोग भी न करें। किसी भी घटना से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लेकिन लोगों को अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। उन्होंने अपील की है कि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कथा स्थल में नहीं लाएं।
Shiva Mahapuran : सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन
कथा के दाैरान भक्ताें के भारी भीड़ काे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन किए गए हैं। जगह जगह जहां पुलिस के जवानाें काे तैनात किया गया है। वहीं सीसीटीवी के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी समय समय पर आयाेजन स्थल का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था काे परख रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि यहां 50 से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
READ ALSO : Gyanvapi case: वाराणसी कोर्ट ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में दिया पूजा का अधिकार