Home » Babadham : बाबाधाम जा रहे कांवरियों के मोबाइल हो रहे चोरी, श्रद्धालुओं ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा

Babadham : बाबाधाम जा रहे कांवरियों के मोबाइल हो रहे चोरी, श्रद्धालुओं ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा

Jharkhand News : श्रावणी मेला के दौरान पकड़ा गया युवक कांवरिया के वेश में छिपा हुआ चोर था। उसने चोरी के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर फेंक दिए थे, ताकि पहचान न हो सके।

by Rakesh Pandey
Shravani Mela 2025, Shravani Mela mobile theft, Kanwariya phone stolen, Devghar Kanwar theft news, Sultanganj to Devghar Kanwar route, mobile stolen in Shravani Mela, fake Kanwariya caught, Kanwar path crime, mobile theft during Shravani Mela, Shravani Mela security breach
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर: श्रावणी मेला 2025 के दौरान कांवरियों की भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक सुरक्षा चूक उजागर हुई है। सुल्तानगंज से देवघर की यात्रा पर निकले करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चोरी हो गए। ये घटना मुंगेर जिले के संग्रामपुर इलाके में कच्ची कांवरिया पथ पर बुधवार सुबह सामने आई।

कांवरिया वेश में था चोर, मौके पर पकड़ा गया

चोरी के बाद कई श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल गायब होने की शिकायत की। इसके बाद एक संदिग्ध युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से कई चोरी किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से तीन मोबाइल की पहचान हो चुकी है।

Babadham : निकालकर फेंक दिए थे सिम

कांवर पथ पर कांवरियों की भीड़ के बीच उन्हीं के वेश में चोर सक्रिय हैं। इसका खुलासा इस बात से हुआ कि पकड़ा गया युवक कांवरिया के वेश में छिपा हुआ चोर था। उसने चोरी के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर फेंक दिए थे, ताकि पहचान न हो सके।

Shravani Mela Security: झोले और नकदी की भी चोरी

श्रद्धालुओं ने यह भी शिकायत की कि उनके झोले और नकदी भी चोरी हो गई है। ऐसी घटनाओं से कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं।

चोर को पुलिस के हवाले किया गया, जांच जारी

चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को संग्रामपुर के लौढ़िया इलाके में श्रावणी मेला के लिए बनाए गए अस्थायी पुलिस टीओपी (Temporary Outpost) में कांवरियों द्वारा सौंप दिया गया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह किसी बड़े गिरोह का हिस्सा था।

Read Also- Deoghar Shravani Fair : श्रावणी मेला में शिव, सावन और सोमवारी का संगम, गूंज रहा हर-हर… बम बम…, दो लाख से अधिक कांवरिया पहुंचे बाबाधाम

Related Articles

Leave a Comment