Home » जम्मू-कश्मीर में SIA की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा

जम्मू-कश्मीर में SIA की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क पर शिकंजा

SIA ने दक्षिणी कश्मीर के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां से मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत पाकिस्तान-आधारित आतंकी नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में व्यापक छापेमारी की है। यह अभियान आतंकियों के सहयोगियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) पर लगातार निगरानी के बाद चलाया गया।

पाकिस्तान से संचालित हो रही थी आतंकी गतिविधियां

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी निगरानी के माध्यम से यह खुलासा हुआ कि घाटी में सक्रिय कई स्लीपर सेल्स सीधे पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी आकाओं के संपर्क में थे। लशकर-जैश के आतंकियों के ठिकानों को ढूंढकर निशाना बनाया जा रहा है। ये समूह वाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारत की सुरक्षा एजेंसियों और प्रमुख संस्थानों से संबंधित संवेदनशील व रणनीतिक जानकारी साझा कर रहे थे। एसआईए ने दक्षिणी कश्मीर के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां से मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट व कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए है।

उग्रवादी प्रचार और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता

जांच में सामने आया कि संदिग्ध व्यक्ति आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के निर्देश पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए उग्रवादी विचारधारा का प्रचार कर रहे थे। उनका मकसद भारत की संप्रभुता और राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाना, सामाजिक तनाव फैलाना और सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना था।

FIR संख्या 01/2025 के तहत कार्रवाई, आतंकवाद निरोधक कानून की धाराएं लागू

यह छापेमारी केस FIR No. 01/2025 के अंतर्गत की गई, जो कि पुलिस स्टेशन CI/SIA कश्मीर में यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) की धाराओं – 13, 17, 18, 18-B, 38 और 39 के तहत दर्ज है। छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया और बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिसमें डिजिटल उपकरण, दस्तावेज़ और अन्य साक्ष्य शामिल हैं।

पूर्व नियोजित साजिश की पुष्टि : प्रारंभिक जांच

एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट संकेत मिले हैं कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसका उद्देश्य आतंकवाद को बढ़ावा देना और भारत विरोधी नैरेटिव को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यमों से प्रसारित करना था।

राष्ट्रीय सुरक्षा पर SIA की सख्ती

SIA ने स्पष्ट किया है कि वह देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के अपने मिशन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। एजेंसी ने कहा, ‘जो भी व्यक्ति आतंकवादी या देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी’।

Related Articles