चतरा : चतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB)ने कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह घटना सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय की है। एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि आफताब अंसारी शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का फैसला पक्ष में कराने के नाम पर घूस की मांग कर रहा था। आफताब अंसारी ने पहले 40 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें से 10 हजार रुपये की पहली किस्त ले रहा था। अनिल कुमार ने एसीबी से इसकी शिकायत की और मामले की जांच शुरू कराई।
ACB की टीम ने शिकायत के बाद मामले का सत्यापन किया और सत्यापन में घूस की मांग की पुष्टि होने के बाद आफताब अंसारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार होने के बाद, एसीबी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गई, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए एसीबी की सख्त नीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिससे सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में मदद मिलेगी।