रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म सिंघम का सीक्वल “सिंघम रिटर्न” इस दिवाली बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। सोमवार की दोपहर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जहां फिल्म से जुड़े सभी कास्ट मौजूद थे।
सिंघम अगेन’ का ट्रेलर आखिरकार ऑनलाइन रिलीज़ हो गया और यह कहना ठीक है कि यह दर्शकों के उम्मीदों पर खरा उतरा है। 4 मिनट 58 सेकंड की क्लिप के अनुसार, यह सीक्वल हाई-ऑक्टेन एक्शन और आकर्षक कहानी को वापस लाने का वादा करता है जिसने ‘सिंघम’ को एक शानदार फ्रैंचाइज़ी में बदल दिया।
कब होगी रिलीज
आपको बता दे की ये फिल्म दिवाली के टाइम रिलीज होगी रिपोर्ट के मुताबिक इसकी तारीख 1 नवंबर तय की गई है,’सिंघम अगेन’ का ट्रेलर हिंदी फिल्म का सबसे लंबा ट्रेलर साबित होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये ट्रेलर करीब 4 मिनट 45 सेकंड का होगा, जिसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, ह्ययूमर सबकुछ होगा।
कौन होगी स्टार कास्ट
इस एक्शन सुपर फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ अपने सबसे धांसू अंदाज में नजर आएंगे।बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट मुंबई में मुकेश अंबानी के कल्चरल सेंटर NMACC में आयोजित हुआ था।
आने से पहले फिल्म ने की करोड़ों में कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सिंघम अगेन’ के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यह अजय देवगन और रोहित शेट्टी के लिए सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील साबित हुई है।