Home » ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे 53 किलो गांजा, जमशेदपुर में छह तस्कर धराए

ओडिशा से बिहार ले जा रहे थे 53 किलो गांजा, जमशेदपुर में छह तस्कर धराए

by The Photon News Desk
Six smugglers caught in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Six smugglers caught in Jamshedpur: ओडिशा गांजा तस्करी का लंबे समय से हब बना हुआ है। वहां से पूरे देश में गांजा की तस्करी करते हुए अपराधी लगातार पकड़े जाते हैं। इसी क्रम में ओडिशा के बलांगीर जिला से बिहार ले जा रहे 53 किलो गांजा के साथ छह तस्कर जमशेदपुर में पकड़े गए हैं।

सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बुधवार को पत्रकारों से इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि मंगलवार को हमें सूचना मिली थी कि गांजा तस्करों का एक गिरोह ओडिशा से आ रहा है, जो मानगो बस स्टैंड से बस पकड़ कर बिहार जाएंगे।

इस सूचना के बाद डीएसपी-मुख्यालय के भोला प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम को बस स्टैंड भेजा गया। यहां उनका सहयोग करने के लिए मानगो थाना और सीतारामडेरा थाना की पुलि भी तैनात की गई। इसी बीच पुलिस टीम ने राजीव कुमार यादव नाम के अपराधी को पकड़ा, जो बिहार के वैशाली जिला स्थित जुरावनपुर करारी थाना निवासी है। उसके पास से 7 किलो गांजा मिला।

Six smugglers caught in Jamshedpur: गिरोह के 5 सदस्य निकल चुके थे बेतिया की ओर

पुलिस ने जब राजीव कुमार यादव से पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसके गिरोह के 5 सदस्य बस पर सवार होकर बेतिया की ओर निकल चुके हैं। यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम उस बस को पकड़ने के लिए चल पड़ी। अभी बस चांडिल तक ही पहुंची थी कि पुलिस टीम भी बस का पीछा करते हुए चांडिल पहुंच गई। वहीं, बस को रोका गया, जिस पर सवार पांचों तस्कर गिरफ्तार कर लिए गए।

इनमें बेतिया के पिपरा थाना क्षेत्र का राजकुमार बिंद, पटना स्थित बख्तियारपुर निवासी सुमित कुमार व गौरव कुमार, वैशाली जिला स्थित राघोपुर रामपुर का राजेश कुमार शामिल था। इनके पास से लगभग 46 किलोग्राम गांजा भी पकड़ाया।

8 लाख में बेचते, 5 लाख कमाते तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे यह गांजा बिहार में लगभग 8 लाख रुपये में बेचते, जिससे उन्हें 5 लाख रुपये तक मुनाफा मिलता। सिटी एसपी ने बताया कि इन तस्करों से पूछताछ में पूर्वी सिंहभूम जिले के अन्य गांजा तस्करों के बारे में पता चला है। उन्हें दबोचने के लिए यहां की पुलिस ओडिशा पुलिस के सहयोग से बलांगीर में छापेमारी करेगी।

READ ALSO : साइबर ठगों ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम से बनाया फेक फेसबुक आईडी

Related Articles