Home » गर्मी में स्किन एलर्जी ने कर दिया है बेचैन तो घबराएं नहीं, यह आयुर्वेदिक नुस्खा…

गर्मी में स्किन एलर्जी ने कर दिया है बेचैन तो घबराएं नहीं, यह आयुर्वेदिक नुस्खा…

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गर्मियों में बढ़ती धूप और पसीने से स्किन में हमें रैशेज, खुजली और एलर्जी का सामना करना पड़ता है। एलर्जी में कितना भी दवा करो या क्रीम लगाओ कभी-कभी असर नहीं करता है। हम इस आर्टिकल में कुछ आयुर्वेदिक उपाय बताएगे, जिससे एलर्जी से छुटकारा पा सकते है।  

Skin Allergy: गर्मी ने दस्तक दे दी है, गर्मियों में बढ़ती धूप और पसीने से स्किन में हमें रैशेज, खुजली और एलर्जी का सामना करना पड़ता है। स्किन एलर्जी होने से त्वचा में खुजली होती है और शरीर पर चकत्ते पड़ जाते है। एलर्जी में कितना भी दवा करो लेकिन ये खत्म हीं नहीं होते है। इसके कारण चर्म रोग से भी लोग पीड़ित हो जाते है। गर्मी शुरू होते है ही एलर्जी हमें परेशान करने लगती है। आज हम आपको ऐसे आयुर्वेदिक उपाय बताएंगे, जिससे आप स्किन एलर्जी से झट से छुटकारा पा जाओगे।

Skin Allergy: सबसे पहले जानते है एलर्जी के कारण क्या-क्या हो सकते

– बहुत सारे सामान और प्रोडक्ट्स में विषाणु, रंग, या धातु हो सकते हैं, जिनसे एलर्जिक प्रतिक्रिया होती है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स, साबुन, शैम्पू, लोशन, या दवाओं में से भी एलर्जी हो सकती है।

– कुछ लोगों की त्वचा सूर्य की रोशनी या धूप से एलर्जिक हो सकती है, जिससे संपर्क में आने पर चकत्ते, जलन, या रैशेज हो सकती है।

– संपर्क डर्मेटाइटिस से भी आपको एलर्जी हो सकते है। इसमें संपर्क में आने पर त्वचा की एक विशेष क्षेत्र पर जलन, चकत्ते, और खुजली होती है। इसके कारण एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है।

-पौधे, फूल, या ग्रास की धूल के संपर्क में आने से त्वचा एलर्जी हो सकती है।

– शराब और खाने के समानों से भी लोगों को एलर्जी होती है।

– कुछ लोगों को चांदी के आभूषण, वस्त्र, या अन्य सांस्कृतिक उत्पादों से भी त्वचा एलर्जी हो सकती है।

Skin Allergy: एलर्जी के लक्षण

त्वचा पर चकत्ते और खुजली का अनुभव होता है।

कुछ लोगों को एलर्जी से त्वचा पर छाले हो जाते है।

त्वचा पर रैशेज या जलन का अनुभव होता है, जो किसी एलर्जेन के संपर्क में आने पर होता है।

त्वचा सूखी और कठोर हो जाती है, जिससे छिद्र या छाले दिखाई देते हैं।

कुछ लोगों को त्वचा में पतलापन का अनुभव होता है। जो एलर्जी के कारण हो सकता है।

Skin Allergy: स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने के लिए प्रमुख आयुर्वेदिक उपाय

नीम: नीम त्वचा के लिए एक प्रमुख आयुर्वेदिक औषधि है जो त्वचा के एलर्जी, जलन, और सूजन को कम करने में मदद कर सकती है। आप नीम के पत्तों को पीसकर उनका रस निकालकर त्वचा पर लगा सकते हैं।

एलोवेरा: एलोवेरा त्वचा के लिए उपयोगी होता है, और यह त्वचा के एलर्जी के लक्षणों को कम करता है। आप एलोवेरा के रस को सीधे त्वचा पर लगा सकते हैं या त्वचा के लिए आलोवेरा जेल का उपयोग कर सकते हैं।

हल्दी : हल्दी में एंटी-इन्फ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं। आप त्वचा पर हल्दी का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं या गर्म पानी में हल्दी मिलाकर नहा सकते है। इससे आपको एलर्जी से छुटकारा मिलेगी।

त्रिफला: त्रिफला एक औषधि है जो त्वचा के स्वास्थ्य के लाभप्रद होती है। यह त्वचा के एलर्जी को कम करने में में मदद करती है।

गुग्गुल : गुग्गुल एक औषधि है जिसमें एंटी-इन्फ्लामेटरी गुण होते हैं, जिससे एलर्जी की समस्या से निजात मिलती है।

शतावरी : शतावरी का उपयोग त्वचा के रोगों और एलर्जी के लिए किया जाता है। इसका सेवन त्वचा का स्वास्थ्य बढ़ता है और एलर्जी से छुटकारा मिलता है। यहां आपको बता दें ऊपर बताये गये उपाय स्किन एलर्जी को कम करने में मदद करते है। फिऱ आप इन उपाय का इस्तेमाल कर रहे तो एक बार डॉक्टरी परामर्श जरूर लें।

 

Read also:- पानी पीना सेहत के लिए बहुत जरूरी है, मगर इतना मत पीजिए कि बन जाए ऐसा खतरा…

Related Articles