Home » सात को हावड़ा-दिल्ली तो 10 नवंबर के एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन

सात को हावड़ा-दिल्ली तो 10 नवंबर के एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन

by Rakesh Pandey
एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : हावड़ा से दिल्ली के बीच सात नवंबर को वन-वे पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी। हावड़ा से सुबह 8:35 पर खुल कर दिन 11:15 पर आसनसोल और अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर के 10, जनरल के छह कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। पटना होकर चलने वाली ट्रेन वाराणसी और कानपुर के बदले पंडित दीन दयाल उपाध्याय और गोविंदपुरी होकर चलेगी।

एर्नाकूलम से धनबाद के लिए चलेगी जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन

इसके साथ ही दक्षिण भारत से धनबाद के लिए एक बार फिर जनरल डब्बे वाली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हुई है। 10 नवंबर को एर्नाकूलम से धनबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। जनरल श्रेणी में होनेवाली अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रख कर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 06077 एर्नाकूलम -धनबाद स्पेशल ट्रेन एर्नाकूलम से रात 11:55 पर चलेगी। 12 नवंबर की देर रात 11:00 बजे धनबाद आएगी। इस ट्रेन से धनबाद के साथ गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो के साथ संताल के यात्री और कामगार भी दक्षिण भारत से लौट सकेंगे।
—-
एर्नाकूलम स्पेशल में जुड़ेंगे 22 जनरल कोच और दो लगेज यान
एर्नाकूलम धनबाद स्पेशल ट्रेन में 22 जनरल कोच और दो लगेज यान जुड़ेंगे। जनरल श्रेणी का किराया नियमित ट्रेन की तुलना में अधिक चुकाना होगा।

इन स्टेशन पर होगा ठहराव
एर्नाकूलम से चलने वाली ट्रेन अलुवा, त्रिशूर, पलक्कड, कोयंबटूर, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरंबुर, गुडुर, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, दुव्वाडा, विजयनगरम, रायगढ़, सबलपुर और राउरकेला।
—-
दिवाली बाद धनबाद से चल सकती है स्पेशल ट्रेन
धनबाद आनेवाली जनरल कोच वाली ट्रेन के खाली रैक से धनबाद से एर्नाकूलम के लिए दिवाली बाद स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती है। इससे पहले 27 अक्टूबर को धनबाद से एर्नाकूलम के बीच स्पेशल ट्रेन चली थी। हालांकि देर से सूचना जारी होने के कारण यात्री कम मिले थे। धनबाद से 27 फीसद की बुकिंग हुई थी।

READ ALSO :

वर्ल्ड कप फाइनल पर आतंकी खतरा, खालिस्तानी आतंकी पन्नु ने दी अटैक की धमकी

Related Articles