Home » आईपीएल 2024 : इंडिया को मिला रफ्तार का किंग, डेब्यू मैच में ही 155.8 की स्पीड से गेंद फेंक कर मचा दी सनसनी

आईपीएल 2024 : इंडिया को मिला रफ्तार का किंग, डेब्यू मैच में ही 155.8 की स्पीड से गेंद फेंक कर मचा दी सनसनी

by The Photon News Desk
Bowler Mayank Yadav
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली/ Bowler Mayank Yadav: शनिवार को आईपीएल-2024 में लखनऊ और पंजाब के बीच रोमांचक मैच खेला गया। मैच में लखनऊ की टीम विजेता बनी। इसमें जीत के हीरो 21 साल के मयंक यादव बने। मयंक ने अपने डेब्यू मैच में ही 155.8 की रफ्तार से गेंद फेंक कर आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाद बन गए।

Bowler Mayank Yadav : चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके, बने मैन ऑफ द मैच

लखवऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक ने अपनी शानदार बॉलिंग से सबका दिल जीत लिया। मयंक ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने। मयंक ने पहले ओवर में ही तेज गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी। करियर की पहली गेंद उन्होंने 141.1 केपीएच से डाली। मयंक यादव ने चार ओवर के स्पेल में 9 गेंदें 150 किमी प्रति घंटे से डाली। उनकी सबसे धीमी गेंद 141 किमी प्रति घंटे की थी, जिसने सबको चौंकाया है।

मयंक यादव का जन्म 2002 में हुआ था

मयंक दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 17 जून 2002 को हुआ था। दिल्ली के लिए मयंक घरेलू मैच खेलते हैं। दिल्ली के सोनेट क्लब से मयंक ने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। यहां से शिखर धवन, ऋषभ पंत और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलना सीखा है। मयंक के घरेलू करियर के बात करें, तो उन्होंने अभी तक एक फर्स्ट क्लास मैच, 10 टी-20 मैच और 17 लिस्ट ए मैच खेले हैं। लिस्ट एक के मैचों में मयंक ने 34 विकेट लिए हैं, जबकि 10 टी-20 मैचों में मयंक ने 12 विकेट हासिल किए हैं।

मात्र 20 लाख में बिके थे मयंक

आईपीएल 2022 के ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने मयंक यादव को खरीदा था। मयंक को मात्र 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा गया था। 2023 में वह चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल सके थे। उनकी जगह अर्पित गुलेरिया ने ली थी। लेकिन इस बार फिट होकर टीम में शामिल हुए और डेब्यू मैच में रफ्तार का कहर दिखाया।

पिता का व्यापार डूब गया था, जूते लेने तक पैसे नहीं थे

मयंक बिल्कुल ही सामान्य मिडिल क्लास परिवार से आते हैं। उनके पिता का बिजनेस लॉकडाउन में डूब गया था। उनके पास स्पाइक्स (जूता) तक नहीं था। तब उनकी अकादमी ने उन्हें स्पेशल स्पाइक्स बनवाकर उन्हें दी थी। इसके बाद मयंक ने अपने रफ्तार से क्रिकेट में सनसनी मचा दी है।

 

Related Articles