गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब होती है तो वह सीरीज को अपने नाम करने के साथ ही एक नया विश्व रिकार्ड भी बना लेगी। वह रिकार्ड होगा सबसे अधिकटी-20 मैच जीतने का। इस मामले में अभी भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ बराबरी पर है। लेकिन आस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही भारत टी-20 मैंच जीतने के मामले में पाक को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगा।
भारत व पाकिस्तान ने अबतक 135
भारत ने अब तक 211 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 135 में जीत हासिल की है। 66 में हार मिली है और 4 मैच टाई रहे हैं। 6 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, पाकिस्तान ने 226 टी-20 इंटरनेशनल में से 135 जीते हैं। उसे 82 में हार मिली है और 3 मैच टाई रहे हैं। पाकिस्तान के 6 मैच बेनतीजा रहे हैं। ऐसे में एक और जीत के साथ भारतीय टीम पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।
आज मौसम साफ रहने की उम्मीद:
एक्यूवेदर के अनुसार, 28 नवंबर को गुवाहाटी का मौसम साफ रहोगा। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभवना बहुत कम है। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेल शुरू होगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि खेल खत्म होने पर भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे के आसपास तापमान गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।
गुवाहाटी में भारत को हराचुका है आस्ट्रेलिया:
गुवाहाटी क्रिकेट स्ट्रेडियम की बात करें तो यहां भारतीय टीम ने अब तक तीन टी20 मैच में उतरी है। 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में 0टीम इंडिया छह साल बाद उसका बदला लेना चाहेगी। वहीं, 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 16 रन से जीत हासिल की थी। जबकि 2020 में श्रीलंका से एक मैच होना था, लेकिन टॉस के बाद बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाया था। ऐसे में इस मैदान में जहां भारत को एक मैच में जीत हासिल हुई है तो एक में हार मिली है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिश, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ट्रेविस हेड, एरॉन हार्डी।
READ ALSO : अब शुभमन गिल संभालेंगे गुजरात टाइटन्स की कमान, पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे