Home » विराट कोहली पर फिदा होने वाली इटालियन महिला फुटबॉलर कौन है?

विराट कोहली पर फिदा होने वाली इटालियन महिला फुटबॉलर कौन है?

by Rakesh Pandey
विराट कोहली पर फिदा होने वाली इटालियन महिला फुटबॉलर कौन है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क: ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी धुआंधार पारी से सभी को इंप्रेस करने वाले विराट कोहली भले ही फाइनल में अपनी टीम को जिता नहीं पाए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में जिस तरीके से उन्होंने प्रदर्शन किया, उससे उन्होंने एक बार फिर करोड़ों लोगों के दिल में जगह बना ली है। इससे सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी लोग भी काफी इंप्रेस हुए। इसमें एक नाम इटालियन महिला फुटबॉलर अगाता इसाबेला सेंटासो का भी है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है विराट कोहली की यह महिला फैन।

कोहली की तस्वीर लगा किया शेयर

इटालियन महिला फुटबॉलर अगाता इसाबेला सेंटासो ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली के नाम और नंबर की जर्सी पहने एक फोटो शेयर की और जब ट्विटर पर एक फैन ने उनसे उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोहली की तस्वीर शेयर करके GOAT वाली इमोजी लगाई। सोशल मीडिया पर अगाता की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लाखों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं।

23 साल की है अगाता इसाबेला

23 साल की अगाता इसाबेला सेंटासो इटली की एक महिला फुटबॉलर है और वह दुनिया भर की सबसे ग्लैमरस फुटबॉलर में से एक मानी जाती हैं। वह घरेलू फुटबॉल इतावाली क्लब वेनेजिया के लिए खेलती हैं। उनका जर्सी नंबर 90 है। वहीं, विराट कोहली का जर्सी नंबर 18 है। इंस्टाग्राम पर सेंटसो खूब एक्टिव रहती है उनके 71000 से ज्यादा फॉलोअर्स और उनके लिए वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।

11 मैचों में 775 रन बनाकर विराट ने कायम किया है वर्ल्ड रिकॉर्ड

दूसरी ओर विराट कोहली की बात की जाए, तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने 11 मैचों में 775 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया और किसी एक वर्ल्ड कप सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद वह फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिए हुए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज से भी उन्हें रेस्ट दिया गया। हालांकि, टेस्ट सीरीज के लिए वह मैदान में वापसी करेंगे।

वनडे वर्ल्ड कप में जमकर चला था विराट का बल्ला

बीते दिनों खत्म हुए वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। टूर्नामेंट के हर मैच में विराट टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाते हुए दिखाई दिए। इस टूर्नामेंट में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। जिसके चलते उनको मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। इस टूर्नामेंट के 11 मैचों में विराट ने 765 रन बनाए थे। विश्व कप 2023 में विराट कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है। ऐक वनडे विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। इसके अलावा विराट वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने।

READ ALSO : IND vs AUS 5th T20 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज बेंगलुरु में खेला जाएगा T-20 मैच का पांचवा मुकाबला

Related Articles