अमृतसर : पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की खबरें आ रही हैं। इस गोलीकांड में वे बाल-बाल बच गए। स्वर्ण मंदिर के गेट पर एक अनजान शख्स ने उन पर फायरिंग की। गोली चलाते ही हमलावर को वहां मौजूद लोगों ने धर दबोचा।
हमले के आऱोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि वह खालसा दल से जुड़ा हुआ है और उसका नाम नारायण सिंह चौरा है।
गौरतलब है कि अकाल तख्त की ओर से पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को गोल्डन टेंपल में टॉयलेट क्लीन करने औऱ बर्तन मांजने की सजा सुनाई गई है और इसी के तहत वे सुबह-सुबह वहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके गले में सेवादार की तख्ती भी लटकी हुई थी। बादल मंगलवार से श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे के बाहर पहरेदारी करके सजा काट रहे हैं।
सजा के पहले दिन बादल ने स्वर्ण मंदिर की सामुदायिक रसोई में बर्तन साफ किए। बता दें कि बादल के पैरों में प्लास्टर है और वो व्हील चेयर पर बैठकर ही सजा पूरी कर रहे हैं।