Home » एयपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार हुए निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना, पुलिस कर रही पूछताछ

एयपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार हुए निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना, पुलिस कर रही पूछताछ

by Rakesh Pandey
Suspended MP Prajwal Revanna
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
कर्नाटक : Suspended MP Prajwal Revanna: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते ही जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को एसआईटी ने कस्टडी में ले लिया है। प्रज्वल रेवन्ना को अश्लील वीडियो मामले में पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया गया है। वह एसआइटी के सामने प्रस्तुत होंगे। प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।

Suspended MP Prajwal Revanna: भारत से बाहर भेजन की भाजपा की थी प्लानिंग : मो. सिराज

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद हारिस नलपद ने कहा कि प्रज्वल को भारत से बाहर भेजने की भाजपा की प्लानिंग थी। 26 तारीख को वोटिंग के बाद उसे राजनयिक पासपोर्ट के साथ बाहर भेज दिया गया था। प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी चले गये थे। प्रज्वल को महिला जवानों की टीम जीप बैठाकर सीआईडी ऑफिस ले गयी।

Suspended MP Prajwal Revanna: सीआईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ायी गयी

बेंगलुरु आते ही सीआईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सबसे पहले जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को सीआइडी कार्यालय लाया जायेगा। इसके बाद मेडिकल जांच करायी जायेगी। एसआईटी ने प्रज्वल रेवन्ना की दो सूटकेस भी लेकर गयी है।

Suspended MP Prajwal Revanna: पासपोर्ट रद्द करने की दी थी चेतावनी

कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के देश छोड़ने पर कर्नाटक सरकार ने कहा था कि अगर प्रज्वल रेवन्ना भारत नहीं लौटते है, तो उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जायेगा। उसके बाद प्रज्वल ने एसआईटी के समक्ष पेश होने की बात कही थी। जिसके बाद उनके भारत आने के कयास लगाये जा रहे थे।

Suspended MP Prajwal Revanna: कर्नाटक के सीएम ने लिखा था पत्र

कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ्तारी को लेकर कुछ दिन पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने प्रज्वल के राजनयिक पासपोर्ट को रद्द करने का आग्रह किया था।

Read Also-हरियाणा की आर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का केस

Related Articles