Home » टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

by The Photon News Desk
T20 World Cup 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: T20 World Cup 2024: इस वर्ष होनेवाले खेल आयोजनों में एक बड़ा आयोजन टी20 विश्वकप है। क्रिकेटप्रेमी बेसब्री से इस क्रिकेट महाकुंभ का इंतजार कर रहे हैं। अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो रही हैं। मुकाबले शुरू होने में वैसे अभी कुछ महीने हैं लेकिन आईसीसी की ओर से T20 World Cup 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
पहली बार हिस्सा लेंगी 20 टीमें

शेड्यूल जारी होने के साथ ही खेल का इंतजार अब और भी बढ़ गया है। इस विश्व कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी और स्टेडियमों में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक खास मौका है। भारत के पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ ग्रुप स्टेज में खेलने की संभावना है। आज हम इस महामुकाबले के तमाम महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करेंगे।

दुनियाभर के देशों के खिलाड़ियों और उनके महा मुकाबले के लिए एक रोमांचक यात्रा शुरू होनेवाली है। दरअसल, T20 World Cup 2024 का आयोजन इस साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 01 जून को खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरिश टीम के साथ होगा।

जानिए भारत कब भिड़ेगा पाकिस्तान से

T20 World Cup 2024 में खेले जानेवाले मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब इसके बाद क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए बेकरार हैं कि कब कौन सा मैच खेला जाएगा। इनमें सबसे ज्यादा इंतजार यह जानने का है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कब मैच खेला जाएगा। बता दें कि भारत अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के साथ मुकाबला करेगा।

इसके बाद, 12 जून को भारत का संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ मैच है। अपने आखिरी ग्रुप मैच में, भारत 15 जून को कनाडा के साथ फ्लोरिडा में उतरेगा। भारत के सभी मैच रात 8:30 बजे से होंगे।

ग्रुप स्टेज का अद्वितीय शेड्यूल:

T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज में भारत का स्कोरकार्ड –
5 जून: भारत बनाम आयरलैंड (न्यूयॉर्क)
9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान (न्यूयॉर्क)
12 जून: भारत बनाम यूएसए (न्यूयॉर्क)
15 जून: भारत बनाम कनाडा (फ्लोरिडा)

विश्व कप 2024 में 20 टीमों का मुकाबला:

संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में आयोजित होने वाले विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमें पांच-पांच के चार ग्रुपों में विभाजित हैं, जिससे सुपर 8 राउंड का मैच होगा।

T20 World Cup 2024 के लिए टीमों का ग्रुप बंटवारा

भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं। वहीं ग्रुप सी में होंगे न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को शामिल किया गया है। बात ग्रुप डी की करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल को रखा गया है।

फाइनल का इंतजार बारबाडोस में:

T20 World Cup 2024 में भारत यदि सुपर 8 में क्वालीफाई होता है, तो उनका पहला मैच 20 जून को बारबाडोस में होगा। टी20 विश्व कप के दो सेमीफाइनल 26 और 27 जून को होंगे, और फाइनल का मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में हो सकता है।

READ ALSO : ICC Rule: कॉट बिहाइंड का रीव्यू नहीं करेंगे TV अंपायर, आईसीसी ने बदला नियम

Related Articles