Home » T20 World Cup 2024: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, अमेरिकी टीम बाहर

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में, अमेरिकी टीम बाहर

by Rakesh Pandey
T20 World Cup 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: T20 World Cup 2024 : टी 20 वर्ल्ड कके सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम इंग्लैंड बन गई है। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने 10 विकेट से अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब ग्रुप-2 में इंग्लैंड के तीन मैचों में चार प्वाइंट्स हो गए हैं। जबकि इस ग्रुप में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम थी।

T20 World Cup 2024 :साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया

यह तो पहले ही कहा जा रहा था कि अगर आज साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज को हराने में कामयाब रहती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। सोमवार को दोनों टीम के बीच मुकाबला हुआ। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को दिया था। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया है।

 T20 World Cup 2024 :अमेरिका सेमीफाइनल से बाहर, भारत की स्थिति मजबूत

हार के बाद अमेरिका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। जबकि इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। अब इस ग्रुप से दूसरी टीम साउथ अफ्रीका है। इधर, भारत भी लगभग सेमीफाइनल के करीब है। उसकी स्थिति भी मजबूत नजर आ रही है।

T20 World Cup 2024 : ग्रुप-1 में भारत पहले स्थान पर काबिज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ग्रुप-1 में पहले स्थान पर काबिज है। भारतीय टीम दो मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया बेहतर नेट रन रेट के कारण इस ग्रुप में बना हुआ है। हालांकि, आज ऑस्ट्रेलिया का भारत के साथ मुकाबला है।

T20 World Cup 2024 :निगाहें भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच किसी भी हालत में जीतना होगा। अन्यथा वह सेमीफाइनल से बाहर भी हो सकता है। इधर, भारतीय टीम भी पूरी लय में नजर आ रही है। पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी बल्ला चला था। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांडेया व शिवम दूबे ने भी बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में मुकाबाला काफी रोचक होने वाला है।

T20 World Cup 2024 :सैंट लुसिया में खेला जाएगा मैच

ऑस्ट्रेलिया और भारत का मैच आज डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सैंट लुसिया में खेला जाएगा। दोनों टीम इसे लेकर पसीना बहा रही है। भारतीय समयनुसार रात 8 बजे यह मैच शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी।

Related Articles