Home » T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया

by Rakesh Pandey
T20 World Cup 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क/T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मैच एक बड़ा उलटफेर कर गया। इस मैच में पाकिस्तान का सामना अमेरिका से हुआ था। यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान बनाम अमेरिका मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर से फैसला हुआ। अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया। जिसके बाद अमेरिका की टीम खूब सुर्खियां बटोर रही है। अमेरिका की इस बड़ी जीत के साथ ही अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सभी उलटफेर वाले मैच याद आ रहे हैं। जिसमें छोटी टीमों ने बड़ी-बड़ी टीमों को हराया है।

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने बनाए 7 विकेट पर 159 रन

इससे पहले कप्तान बाबर आजम और शादाब खान की जुझारू पारियों से पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 159 रन बनाए। बाबर ने 43 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 44 रन की पारी खेलने के अलावा शादाब के साथ तीसरे विकेट के लिए उस समय 72 रन की साझेदारी की जब टीम 26 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

शादाब ने 25 गेंद का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के मारे। वही अमेरिका की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर नोस्तुश केनजिगे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सौरभ नेत्रवलकर ने 18 रन पर दो विकेट हासिल किए।

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने 10वें ओवर में पूरे किए 50 रन

वही फखर जमां ने बाएं हाथ के स्पिनर केनजिगे की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन तेज गेंदबाज अली खान की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर टेलर को कैच दे बैठे। जब की पाकिस्तान की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 30 रन ही बना सकी। शादाब ने तेज गेंदबाज जसदीप सिंह पर लगातार दो छक्कों के साथ 10वें ओवर में टीम के लिए अर्धशतक पूरा किया। पारी का आगाज करते हुए बाबर ने बेहद धीमी शुरुआत की। उन्होंने 24 गेंद में 10 रन बनाने के बाद जसदीप पर अपना पहला चौका जड़ा और फिर केनजिगे की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।

T20 World Cup 2024: प्वाइंट टेबल में टॉप पर है अमेरिका

टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की यह दूसरी जीत है। वही इस जीत के साथ अमेरिका के 4 अंक हो गए और प्वाइंट टेबल में ग्रुप ए में पहले नंबर पर है। जबकि टीम इंडिया 2 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर है। वर्ल्ड कप में 20 टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से सुपर-8 के लिए 2 टीमें क्वालीफाई करेंगी।

 

Read also:- T20 World Cup 2024: भारत की जीत से शुरुआत, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

Related Articles