कुड्डालोर (तमिलनाडु): मंगलवार सुबह तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जब एक स्कूल वैन रेलवे क्रॉसिंग पर पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Tamil Nadu Accident News : कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह घटना सेम्मनकुप्पम इलाके में कुड्डालोर-सिप्कॉट के बीच स्थित रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 170 पर हुई। यह एक मैनुअली संचालित नॉन-इंटरलॉक्ड क्रॉसिंग थी। हादसे के वक्त एक प्राइवेट सीबीएसई स्कूल की वैन बच्चों को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी विल्लुपुरम–मयिलाडुथुरई पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) ने वैन को टक्कर मार दी।
Tamil Nadu Accident News : जान-माल का नुकसान
हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को कुड्डालोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
गेटमैन की लापरवाही या चालक की गलती?
घटना को लेकर दो विरोधाभासी रिपोर्टें सामने आ रही हैं:
रेलवे सूत्रों के अनुसार, गेटमैन फाटक बंद करने की प्रक्रिया में था, लेकिन उसी दौरान वैन चालक ने नियम तोड़ते हुए जबरन क्रॉसिंग पार करने की कोशिश की। जबकि स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि गेटमैन ड्यूटी के दौरान सो रहा था और उसने समय पर फाटक नहीं बंद किया, जिससे यह हादसा हुआ। गुस्साए ग्रामीणों ने गेटमैन की पिटाई भी कर दी।
प्रशासन और रेलवे की कार्रवाई
घटना के बाद रेलवे और जिला प्रशासन जांच में जुट गए हैं। गेटमैन की ड्यूटी लॉग और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही वैन चालक की लापरवाही के एंगल को भी खंगाला जा रहा है।
Tamil Nadu Accident News : स्कूल प्रशासन की चुप्पी
फिलहाल संबंधित स्कूल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अभिभावकों में गहरा आक्रोश है और वे स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Read Also- Bihar News : गोपालगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी स्कूल बस को मारी टक्कर, 9 घायल