जमशेदपुर| Development work in 1321 stations including Tatanagar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार दोपहर Tatanagar स्टेशन की नई बिल्डिंग सहित देश भर के 1321 स्टेशनों के 1500 रेल प्रोजेक्ट का एक साथ शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे (Development work in Tatanagar)।
Tatanagar रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारी की गई थी जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन सहित सांसद विद्युत वरण महतो सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा व चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम अरुण जे राठौण सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने एक साथ सभी प्रोजेक्ट का आनलाइन शिलान्यास करते हुए सभी प्रोजेक्ट को देश के युवाओं को समर्पित किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि अभूतपूर्व भारत के लिए हम छोटे-छोटे नहीं बल्कि बड़े सपने देखने हैं और इसे पूरा करने के लिए दिन-रात जी जान लगाकर जूट जाते हैं।
विकसित भारत संकल्प के तहत देश की रेल सेवा का कायाकल्प हो रहा है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार को घेरते हुए कहा कि अब तक भारतीय रेल केवल घोटाले का परियाय होते थे। 2014 से पहले रेलवे का कुल बजट 45 हजार करोड़ रुपये होता था जिसे हमारी सरकार ने बढ़ाकर 2.50 लाख करोड़ रुपये किया। देश में जब रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर, डेडिकेटेड फ्रेड कारिडोर बढ़ेंगे तो इसका लाभ सभी वर्ग के युवाओं, विश्वकर्मा कारीगरों को मिलेंगे। वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट के तहत उनके उत्पादों को नया बाजार मिलेगा साथ ही पर्यटन के माध्यम से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री का कहना है कि विकसित भारत का जो सपना युवाओं ने देखा है, यह मोदी का संकल्प है कि उसे हम पूरा करेंगे। हाई स्पीड ट्रेन, वंदे भारत कोच, एयरपोर्ट की तर्ज पर नागरिक सुविधाएं आमजनों को मिलेंगी। रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति से बाहर कर इसे हम इज आफ ट्रैवल्स का रूप दे रहे हैं। घाटे वाला रेल मंत्रालय आज परिवर्तन के बड़े दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रयास से हम देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर लेकर आ गए हैं और इसे तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मोदी जी-जान से जुटा हुआ है। हमने रेलवे को सरकारी पैसों की होने वाली लूट से बचाया। जम्मू से नार्थ ईस्ट तक रेलवे का जाल बिछाया।
Tatanagar – रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से बढ़ रहा है झारखंड : राज्यपाल
अपने संबोधन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड में रेल क्षेत्र में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की। कहा कि रेलवे के क्षेत्र में हो रहे विकास के कारण झारखंड पर्यटन के क्षेत्र में नया लैंडमार्क बन रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि उनके विजन के कारण कई शहरों के स्टेशनों सहित झारखंड के 18 स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है। इसमें 578 करोड़ और रेलवे ओवरब्रिज, अंडरपास व सब-वे पर 500 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। राज्यपाल का कहना है कि प्रधानमंत्री आमजनों की तकलीफ को समझते हुए रेल सहित देश भर के इंफ्रास्ट्रक्चर का कायाकल्प कर रहे हैं इसलिए दूसरी पार्टी के लोग उनसे जलते हैं।
Tatanagar में 335 करोड़ से बनेगा नया स्टेशन बिल्डिंग
रेल प्रोजेक्ट के तहत टाटानगर स्टेशन की नई बिल्डिंग का 335 करोड़ से बनेगी। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इसमें यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तरह की व्यवस्था जैसे बड़ी पार्किंग, शापिंग काम्प्लेक्स, लिफ्ट, एसक्लेटर, फूड कोर्ट, गेम जोन की सुविधा रहेगी। तीन मंजिली नई बिल्डिंग तीन साल में बनकर पूरा होगा।
यह खबर आगे पढ़े: अब आठ प्लेटफार्म का होगा टाटानगर रेलवे स्टेशन