Home » टीसीएस का लगातार गिर रहा मार्केट कैप, देश की इन बड़ी कंपनियों का क्या है हाल, जानिए

टीसीएस का लगातार गिर रहा मार्केट कैप, देश की इन बड़ी कंपनियों का क्या है हाल, जानिए

by The Photon News Desk
TCS SHARE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

TCS Share : मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)के मार्केट कैप में पिछले हफ्ते बेहद गिरावट आई है। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 1,10,134.58 करोड़ रुपये घटकर 14,15,793.83 करोड़ रुपये पर आ गया। इसमें सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को ही हुआ। अब कंपनी का मार्केट कैप ₹14.16 लाख करोड़ रह गया है। एक हफ्ते पहले यह ₹15.26 लाख करोड़ था।

अन्य कंपनियों में आई गिरावट (TCS Share)

इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में 5 की वैल्यूएशन में कंबाइन रूप से ₹1.98 लाख करोड़ की गिरावट आई। TCS के अलावा टेक कंपनी इंफोसिस और FMCG हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैप में इस दौरान ₹52,291.05 करोड़ और ₹16,834.82 करोड़ की कमी आई है।

सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को

बड़ी कंपनियों में से पांच के मार्केट कैप में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,97,958.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सबसे अधिक नुकसान में आईटी सेक्टर की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)और इंफोसिस (Infosys)रहीं। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 188.51 अंक या 0.25 फीसदी के लाभ में रहा। सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को ही हुआ।

टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज एक्सेंचर (Accenture)द्वारा 2023-24 के लिए अपने रेवेन्यू के अनुमान को घटाने के बाद शुक्रवार को आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई थी। TCS की मार्केट कैप में काफी नुकसान आया। हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय जीवन बीमा निगम और HDFC बैंक का मार्केट कैप भी घटा, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी और भारती एयरटेल की मार्केट कैप में वृद्धि हुई।

ICICI बैंक का मार्केट कैप भी बढ़ा, जिससे बाजार में रुचि बनी रही। इस गिरावट और वृद्धि के मध्य भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। विशेषज्ञों का कहना है कि इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिरता का असर महसूस हो सकता है।

READ ALSO : JNU Election 2024: जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट का जलवा, ABVP की जीत की उम्मीदों पर फिरा पानी

Related Articles