Home » काशी साहू कॉलेज विवाद: इंटरमीडिएट के शिक्षकों के वेतन भुगतान के नहीं भेजी फाइल, पढ़ाने से किया इनकार

काशी साहू कॉलेज विवाद: इंटरमीडिएट के शिक्षकों के वेतन भुगतान के नहीं भेजी फाइल, पढ़ाने से किया इनकार

by Rakesh Pandey
शिक्षकों ने पढ़ाने से किया इनकार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: काशी साहू महाविद्यालय में लगभग 14 महीनो से इंटरमीडिएट के शिक्षको को वेतन नहीं मिल रहा। इसलिए यहां के शिक्षकों ने क्लास लेने से इनकार कर दिया है जिसकी वजह से यहां इंटरमीडिएट की पढ़ाई बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कागजात कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा जैक को अग्रसित नही किया गया है जिस कारण सत्र 2021 से 2023 के छात्र जो 12वीं के है उनका क्लास 4 महीनो से नही हो रहा है। इस संबंध में छात्रों ने आजसू छात्र संघ के नेताओ को अपनी समस्या सुनाई तो आजसू छात्र संघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है।

शिक्षकों ने पढ़ाने से किया इनकार

आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा प्राचार्य पहले भी काशी साहू महाविद्यालय में रह चुके है और फिर कुछ महीनो पहले फिर काशी साहू महाविद्यालय भेजा गया है। डॉ बीएन प्रसाद का विवादो से गहरा रिश्ता रहा है वह जहा जाते है वहा पर नए नए विवाद खड़े कर देते है, अभी शिक्षको का वेतन से जुड़े कागजात जैक को नही भेजा जिस कारण हजारों छात्रों का पढ़ाई बाधित है।

छात्र आज छुट्टी ओर से कहा गया कि महाविद्यालय प्रबंधक जल्दी इस मामले में निर्णय लेकर क्लास चालू करवाए अन्यथा छात्र संघ कॉलेज पहुंच कर जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। अभी तक ऑडिट नही कराया गया है और प्राचार्य के द्वारा यह कहा जा रहा है की हमारे यहां इंटरमीडिएट का फीस बहुत कम है इसी कारण शिक्षको का वेतन देने में हम लोग असमर्थ है , आजसू छात्र संघ यह जानना चाहता है की 14 महीने पूर्व शिक्षको का वेतन किस प्रकार दिया जाता था इस वेतन की समस्या से लगभग 1500 छात्रों का पढ़ाई बाधित है छात्रों का भविष्य में अंधकार छा गया है जबकि उनका फाइनल परीक्षा फरवरी होना है और प्राचार्य के पद पर बैठ कर इस तरह का बात कहना और ऐसा रैवैया अपनाना सही नही है छात्र हित सर्वोपरि होना चाहिए ऐसे कामचोर प्राचार्य को शीघ्र ही निलंबित किया जाना चाहिए।

READ ALSO :

कोल्हन विश्वविद्यालय को नैक से मिला बी ग्रेड, विवि यूजीसी फंड के लिए हुआ एलिजिबल

Related Articles