Home » कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ का टीजर रिलीज: दर्शक हंस-ंहसकर लोट-पोट

कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ का टीजर रिलीज: दर्शक हंस-ंहसकर लोट-पोट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबईः साल 2010 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई कॉमेडी फिल्म खिचड़ी ने दर्शकों को जमकर हंसाया था। इस सीरीज के सेकंड पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली सुप्रिया पाठक, एक्टर राजीव मेहता, कीर्ति कुल्हाड़ी और अनंग देसाई एक बार फिर अपनी फिल्म ‘खिचड़ी 2’ (Khichdi 2) के साथ लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी है।जिसमें लोग इस फिल्म का जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

एक बार फिर हंसाने आ रहा है पारेख परिवार

फिल्म ‘खिचड़ी 2’ के टीजर ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर प्रफुल्ल, हंसा और बाबूजी दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। फिल्म में सुप्रिया पाठक हंसा के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, राजीव मेहता प्रफुल और अंगद देसाई बाबूजी के रोल में दिखाई देंगे। अब तक खुफिया मिशन पर आपने कई फिल्में देखी होगीं, लेकिन अब खुफिया मिशन पर पारेख परिवार भी निकल चुका है। ‘खिचड़ी 2’ से एक बार फिर गुजराती पारेख परिवार ने फिल्मी पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में अनंग देसाई, सुप्रिया पाठक, प्रतीक गांधी, जेडी मजीठिया, कीर्ति कुल्हारी और राजीव मेहता जैसे एक्टर्स हैं।

कैसा है फिल्म ‘खिचड़ी 2’ का टीजर?

फिल्म “खिचड़ी 2” का टीजर काफी मजेदार है। जिसे देखकर आपको खूब हंसी आने वाली है। टीजर की शुरुआत एक वॉइस ओवर से होती है। इसमें कहा जाता है, “हर मिशन इम्पॉसिबल होता है। किसी को टाइगर पूरा करता है तो किसी को पठान।“ फिल्में शाहरुख और सलमान दोनों की फिल्मों का जिक्र किया गया है। इस टीजर में दिखाया जाता है कि पारेख परिवार इस बार एक सीक्रेट मिशन पर निकला है, जिसके लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। अब हमें देखना ये होगा कि क्या पारेख परिवार इस मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर पाएगा। टीचर में जहां बाबूजी और हंस के बीच फनी बातचीत और उनकी लड़ाई से दर्शक हंस-हंसकर पागल हो रहे हैं तो वहीं कीर्ति कुलहरी के चुलबुली बातों से लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म “खिचड़ी 2” इसी साल, दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। 17 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस कॉमेडी फिल्म के राइटर-डायरेक्टर आशीष कपाड़िया हैं, और फिल्म को हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म का पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था, और अब 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आने वाला है। फिल्म के मुख्य पात्रों में अधिकांश उन्हीं कलाकारों को मौका दिया गया है, जो पिछली फिल्म में अहम किरदारों में शामिल रहे थे।

READ ALSO : बॉक्स ऑफिस पर फुकरे-3 ने मचाया धमाल, जानिए कैसी है फिल्म

खिचड़ी के बारे में जानें ये खास बात

खिचड़ी एकमात्र ऐसा भारतीय टेलीविजन शो है जिसकी शुरुआत एक स्टेज प्ले के रूप में हुई थी, और इस शो के सफल होने पर कई बेस्ड फिल्में भी बनाई गई हैं। टेलीविजन पर यह शो करीब 2 साल तक प्रसारित हुआ, जिसमें 98 एपिसोड शामिल हैं। इस शो की कहानी मुंबई में रहने वाली एक गुजराती परिवार की जिंदगी पर आधारित है, और इसने दर्शकों को हंसाने-हंसाने का मौका दिया। इसके अलावा, 2005 में एक और 38 एपिसोड का शो “इंस्टेंट खिचड़ी” भी प्रसारित हुआ था, और 2018 में एक 23 एपिसोड का शो “खिचड़ी रिटर्न्स” भी आया था। इन सभी शोज़ का मुख्य उद्देश्य दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करना था। इसके बाद इस पर एक फिल्म बनाई गई। अब दूसरी फिल्म आ रही है।

Related Articles