Home » धनुष के 40वें जन्मदिन पर ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर रिलीज, जानें कब लगेगी सिनमेघरों में

धनुष के 40वें जन्मदिन पर ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर रिलीज, जानें कब लगेगी सिनमेघरों में

by Rakesh Pandey
Dhanush New Movie Teaser of film, Teaser release of 'Captain Miller' on Dhanush's 40th birthday
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई :  धनुष की अपकमिंग फिल्म का टीजर जारी होते ही लोगों का खूब सारा प्यार मिल रहा है। फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ की टीम ने शुक्रवार को अभिनेता धनुष के 40वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का टीज़र जारी किया। यह तमिल फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स ने किया है।

स्टूडियो ने आधिकारिक टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। सत्य ज्योति फिल्म्स ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सम्मान ही स्वतंत्रता है, यह बहुप्रतीक्षित कैप्टन मिलर का टीजर है। फिल्म 15 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज होगी। दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेता धनुष ने भी अपने ट्विटर पर टीजर को साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर। उनके इस ट्वीट को लोग खूब रीट्वीट कर रहे हैं। साथ ही फिल्म के सुपरहिट होने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।
फिल्म में है एक्शन व एडवेंचर की भरमार ‘कैप्टन मिलर’ एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें धनुष मिलर उर्फ एनालीसन की मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शिवा राजकुमार, संदीप किशन, प्रियंका अरुल मोहन, जॉन कोक्केन और ‘आरआरआर’ से चर्चित हुए एडवर्ड सोनेनब्लिक आदि कलाकार भी शामिल हैं।

धनुष ने पिछले साल फिल्म निर्माता एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द ग्रे मैन’ से हॉलीवुड में कदम रखा था। भारत में उनकी बड़े स्क्रीन पर रिलीज़ हुई पिछली तमिल फिल्म ‘वाथी’ थी। ‘कैप्टन मिलर’ के अलावा धनुष हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नज़र आयेंगे। इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं।

Read Also : अब फिल्मों की पायरेसी करने पर मिलेगी कठोर सजा, सिनेमा जगत को होगा 20 हजार करोड़ का फायदा

Related Articles