सेंट्रल डेस्क : ईरान की पोर्ट सिटी चाबहार पर आतंकवादियों का हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि यह आतंकी जैशुल जुल्म के आतंकी थे। आतंकवादी हमले की जानकारी मिलते ही ईरानी सुरक्षा बलों ने फौरन घटनास्थल की घेराबंदी कर ली। ईरानी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच कई घंटे तक गोलियां चलीं। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। जबकि 6 आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। ईरानी सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि जैशुल जुल्म के आतंकी ईरान में सक्रिय हैं। इन आतंकियों का ठिकाना पाकिस्तान में है। पाकिस्तान में यह आतंकी ट्रेनिंग लेने के बाद ईरान में घुसकर वहां आतंकी कार्रवाइयों को अंजाम देते हैं। इन आतंकियों ने चाबहार पोर्ट समेत ईरान के कई शहरों में पिछले साल कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। चाबाहर में भारत ने बंदरगाह विकसित किया है। इसलिए चाबहार शहर भारत के लिए काफी अहम माना जाता है।
Read also- Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 आतंकवादी ढेर