Home » ‘ठाकुर का कुआं’ से भड़की चिंगारी, तेज प्रताप ने क्षत्रियों पर साधा निशाना, जानें पूरा मामला

‘ठाकुर का कुआं’ से भड़की चिंगारी, तेज प्रताप ने क्षत्रियों पर साधा निशाना, जानें पूरा मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : जाति की राजनीति करने के आरोप राजनीतिक पार्टियों पर पहले भी लगते रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल सहित कई पार्टियों जाति को लेकर बयानबाजी व कटाक्ष की बातें समय-समय पर सामने आए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर ‘ठाकुर का कुआं’ ने ऐसी हवा दी कि चिंगारी भड़कने लगी है। दरअसल पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन के दौरान राज्यसभा में RJD सांसद मनोज झा ने कवि ओमप्रकाश बाल्मीकि रचित एक कविता का पाठ किया जिसका शीर्षक ‘ठाकुर का कुआं’ था। इस कविता पाठ के बाद कुछ दिन मामला शांत रहा, फिर अचानक RJD विधायक चेतन आनंद ने इस कविता को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट डाल दी।

आनंद मोहन के फेसबुक पोस्ट से बढ़ा मामला

चेतन आनंद के फेसबुक पोस्ट के बाद उनके पिता आनंद मोहन ने भी राजद सांसद मनोज झा को निशाने पर लेते हुए तीखे बोल बोले। उन्होंने कहा कि उस दिन अगर मैं राज्यसभा में होता तो मनोज झा की जीभ को खींचकर आसन की ओर उछाल देता। इसके बाद ही ऐसा विवाद बढ़ा कि अब यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मनोज झा पर चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं। हालांकि उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी है।

फिर तेज प्रताप ने मारी ऐसी इंट्री

इस मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच लालू यादव के बड़े पुत्र और बिहार में नीतीश कैबिनेट में मंत्री तेज प्रताप यादव इस विवाद में कूद पड़े। उन्होंने भी इस विवाद पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्षत्रिय जाति पर निशाना साधा है।

X पर ऐसा क्या लिखा तेज प्रताप ने

मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज शुक्रवार को अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। यह वीडियो महाभारत काल में अर्जुन और ब्राह्मण के बीच हुए संवाद का है। इसमें उन्होंने अपने कमेंट में लिखा, “क्षत्रिय ब्राह्मण के रक्षा करने के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं इसका उदाहरण वेद, पुराण और हमारा इतिहास है कि जब भी ब्राह्मण के ऊपर किसी प्रकार का संकट आया, क्षत्रिय सदैव आगे रहे हैं। और आजकल के क्षत्रिय बस जाति के नाम पर दिखावा करते हैं।”

पत्रकारों ने घेरा तो क्या कहा तेजप्रताप ने?

इस प्रकरण के बाद जब तेज प्रताप यादव अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे तब पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। ठाकुर-ब्राह्मण विवाद पर सवालों की झड़ी लग गई। पत्रकारों ने पूछा- ऐसा सुनने को यह मिल रहा है कि लालू यादव के इशारे पर ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है। इस मामले में आपका क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा “जाकर नरेंद्र मोदी से पूछ लीजिए कि कौन किसको क्या कहता है। लालू यादव के इशारे पर ये सब चीजें नहीं होती हैं।

READ ALSO : BJP सांसद मेनका गांधी की बढ़ेंगी मुश्किल: मानहानि मामले में इस्कॉन ने भेजा 100 करोड़ का नोटिस 

आरएसएस को भी लपेटा

पत्रकारों के सवालों के जवाब के क्रम में तेजप्रताप ने कहा- भाजपा RSS की उपज है, RSS की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। सब जानते हैं कि नाथूराम ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। ये हत्यारों की पार्टी है। मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं। मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं और उस भगवान का भक्‍त हूं। इसके अलावा सब इंसान हैं। इंसानियत सबसे बड़ा होता है और सबसे बड़ा व महान धर्म भी है। ठाकुर और ब्राह्मण के बीच सब इंसान ही हैं और हम सिर्फ इंसानियत देखते हैं।”

Related Articles