Home » PM किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त आज जाएगी किसानों के खाते में

PM किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त आज जाएगी किसानों के खाते में

आंकड़ों के मुताबिक देश भर के कुल 9.4 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाते हैं

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दिल्ली : नवरात्र का तीसरा दिन देशभर के किसानों के लिए कुछ खास है। आज उनके बैंक खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojna) की 18वीं किस्त जमा होने वाली है। PM नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के वाशिम से योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके बाद DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से सभी किसानों के बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे।

इस लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर चेक करना होगा। इसके बाद मुख्यपृष्ठ पर दिए गए ‘Know Your Status’ के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालने और कैप्चा कोड भरने के बाद क्लिक करते ही आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे देगा।

इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके आप इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका लाभ केवल छोटे या सीमांत किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। इसके लिए आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए।

इस योजना के तहत अब तक 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। इस योजना की किस्तें प्रत्येक 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून को 17वीं किस्त का वितरण वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम से किया था। आंकड़ों के मुताबिक देश भर के कुल 9.4 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के तहत 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाते हैं अर्थात् 6000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद किसानों तक पहुंचाई जाती है।

देश भर के लगभग 2.5 करोड़ किसान इस बार वेबकास्ट के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे, जिनमें 732 कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), एक लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और पांच लाख सामान्य सेवा केंद्र शामिल हैं। एक किस्त में 11 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा होगा।

इन सबके अलावा पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री कृषि अवसंरचना कोष के तहत पूरी हो चुकी 7,516 परियोजनाएं भी देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही 9200 एफपीओ और मवेशियों औऱ स्वदेशी सेक्ससॉर्टेड सीमेन प्रौद्योगिकी के लिए एकीकृत जीनोमिक चिप की शुरुआत करेंगे। ग्राम पंचायत को सामाजिक विकास अनुदान का ई-वितरण करने के साथ ही एमएसकेवीवाई 2.0 के तहत 5 औऱ सौर पार्कों का भी उद्घाटन करेंगे। पीएम किसान योजना के तहत किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23381092 या फिर 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं।

Read Also: PM Internship Scheme: हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, ग्रेजुएट भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स

Related Articles