Home » JAMSHEDPUR: बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर 2 की मौत, 25 से अधिक घायल

JAMSHEDPUR: बस ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर 2 की मौत, 25 से अधिक घायल

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: बिहार से जमशेदपुर आ रही शिव शक्ति बस शुक्रवार की सुबह कांदरबेड़ा के पास एनएच 33 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 25 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है जिसमें से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बस की गति काफी तेज थी और उसने सामने खड़े ट्रक को सीधे टक्कर मार दिया। यह टक्कर इतना तेज था कि इसकी आवाज करीब आधे किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। इससे बस का पूरा अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होने के साथ ही पूरे बस में चीख-पुकार मच गई जिसे स्थानीय लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। वहीं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस कि जिस ट्रक से टक्कर हुई है वह रोड के बिल्कुल साइड में खड़ी थी ऐसे में यह हो सकता है कि सुबह होने की वजह से बस चालक को झपकी आ गई हो जिससे बस अनियंत्रित होकर सामने खड़ी ट्रक से टकरा गया। हालांकि लोगों ने यह शिकायत दी कि पूरे रोड के किनारे बड़ी संख्या में रख अव्यवस्थित ढंग से खड़े रहते हैं। जिससे इस प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति बनी रहती है।

मृत्तकों में एक का नाम जयरानी देवी (85) ससुवा नवादा है जबकि एक दूसरी मृतक का नाम देवेन्द्र प्रसाद यादव (39), इब्राहिमपुरा गोवासा नवादा है।

Related Articles