अहमदाबाद: दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का रविवार (19 नवंबर 2023) बेहद अहम है, क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा। 20 साल बाद एक बार फिर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। इस महामुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा फैंस जुटेंगे। अगर भारत फाइनल जीता है तो वह तीसरी बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन जाएगा वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तो वह छठी बार विश्व विजेता बनेगा। फाइनल मैच का क्रेज कितना है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि एक लाख से अधिक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की सभी सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं।
ऐसे में अगर आपको स्टेडियम में जाकर मैच देखने का टिकट नहीं मिला तो आप अपने फोन पर फ्री में वर्ल्ड कप फाइनल देख सकते हैं। टीम इंडिया की फॉर्म और खिलाड़ियों के जज्बे को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम विजेता बन सकती है। इस पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ भारत ही ऐसी टीम है, जिसने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है।
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा मैच:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए 1:30 बजे टॉस होगा और 2:00 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर होगा। इसके अलावा दर्शक डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और आरबीआई के गवर्नर को आमंत्रित किया गया है।
टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी हैं फॉर्म में:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। इसकी कई वजहें हैं। दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया किसी एक, दो या तीन खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। टीम इंडिया के लिए अब तक, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
वहीं मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव भी बेहतरीन लय में हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस भी गेंदबाजी में काफी फीके दिखे हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज/आर अश्विन।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड।
READ ALSO : WC ODI 2023: भारत–ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल महामुकाबले के दौरान पीएम मोदी रहेंगे मौजूद, पढ़े पूरी खबर