Home » आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज

आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन के नए गाने का पोस्टर हुआ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और पश्मीना रोशन गरबा गीत "जचड़ी" में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसका रंगीन लुक सोमवार को सामने आया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इटंरटेनमेंट डेस्क। नवरात्रि के अवसर पर गरबा गाना ‘Jachdi’ जाने माने एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना द्वारा गाया गया है और इसमें पश्मीना रोशन भी हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में निपुण धर्माधिकारी की फिल्म “इश्क विश्क रिबाउंड” (Ishq vishk rebound) से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Jachdi: इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्टर की झलक
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर की एक झलक साझा की और इसे कैप्शन देते हुआ लिखा की “आ रहा हूं लेके #जचड़ी इस नवरात्रि को और हिट बनाने के लिए शानदार @pashminaroshan के साथ। यह ट्रैक 27 सितंबर को रिलीज़ होगा। अभी प्री सेव करें। बायो में लिंक। यह पहली बार नहीं है जब आयुष्मान ने उनके गाने को अपनी आवाज़ दी है। वहीं 40 वर्षीय अभिनेता ने “पानी दा”, “साड्डी गली”, “ओ हीरिए”, “इक वारी”, “ओ स्वीटी स्वीटी” और “मिट्टी दी खुशबू” जैसे कई गाने भी गाए हैं।

Jachdi: टीजर को देखने से लग रहा नवरात्रि के लिए परफेक्ट सॉन्ग
वहीं पोस्टर में आयुष्मान और पश्मीना रंग-बिरंगे कपड़ों में नज़र आ रहे हैं, जैसे गरबा करते वक्त पहने जाते है, जो की टीजर को और भी खूबसूरत दर्शा रहा है। साथ ही पोस्टर में उनकी केमिस्ट्री को देखकर लगता है कि गाने में रोमांस भी है। इंस्टाग्राम पर गाने की रिलीज की तारीख 27 सितंबर बताई गई है।

Jachdi: ड्रीम गर्ल 2 के बाद “जचड़ी” में दिखेंगे आयुष्मान
बता दें कि आयुष्मान 2004 में रियलिटी टेलीविजन शो ‘एमटीवी रोडीज’ के दूसरे सीजन में नजर आए थे। वहीं उन्होंने 2012 में शूजीत सरकार की रोमांटिक कॉमेडी ‘विक्की डोनर’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की, जिसने 60वें राष्ट्रीय पुरस्कार में 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते। हालांकि अभिनेता को आखिरी बार ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था जो 2023 में रिलीज हुई थी।

Read Also: Bollywood Actress Sonakshi: बायफ्रेंड जहीर से शादी करने जा रहीं सोनाक्षी सिन्हा, जानिए सोनाक्षी ने क्या कहा?

Related Articles