एंटरटेनमेंट डेस्क: सोनी टीवी ने अपने फेमस शो CID के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट कर दी है, जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल है। शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी की वापसी के साथ, यह सीजन और भी दिलचस्प होने वाला है। सोशल मीडिया पर अक्सर शो को लेकर मीम वायरल होते रहे हैं। कई बार फैंस इसके नए सीजन की भी डिमांड करते रहते थे। फैंस के बीच बढ़ती डिमांड को देखकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है।
जारी हुआ प्रोमो
प्रोमो में एसीपी प्रद्युमन को बम साइट की ओर भागते हुए दिखाया गया है, जबकि अभिजीत कैमरे के सामने खड़े हैं, और शो के थीम की आइकॉनिक सीटी बज रही है। फैंस इस खबर का जश्न मना रहे हैं और निर्माताओं को धन्यवाद दे रहे हैं।
कब होगी शुरुआत?
सोनी टीवी ने अपने प्रतिष्ठित शो सीआईडी के दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है, जो 26 अक्टूबर 2024 को प्रीमियर होगा।
CID का इतिहास
सीआईडी की शुरुआत 1998 में हुई थी और यह 2018 तक टीवी पर चला था। यह देश में टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे लंबी सीरीज बन गया था। शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन की भूमिका निभाई थी, जबकि दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव ने दया और अभिजीत की भूमिकाएं निभाईं।
फैंस मे दिखा उत्साह
सीआईडी 2 का टीजर फैंस में उत्साह का माहौल बना गया है, जो अपने पसंदीदा एक्टर्स को फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर इस उत्साह को देखा जा रहा है। जहां कई फैंस अपने बचपन के पसंदीदा शो की वापसी पर खुशी व्यक्त कर रहे हैं। एक फैन ने पोस्ट किया है, ’यह सबसे अच्छी खबर है! हमारा बचपन वापस आ गया है!’ दूसरे ने कहा, ’ओह भगवान, आखिरकार! लगता है टीवी फिर से जी उठेगा!’
कलाकारों की वापसी!
सीआईडी 2 में ये कलाकार अपनी भूमिकाएं निभाएंगे। शिवाजी साटम – एसीपी प्रद्युमन,दयानंद शेट्टी – इंस्पेक्टर दया और आदित्य श्रीवास्तव – इंस्पेक्टर अभिजीत के रूप मे दिखेंगे। इन आइकॉनिक किरदारों की वापसी से सीआईडी 2 दमदार होगी।