पलामू : झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में रविवार की रात चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। जिन घरों में चोरी हुई, उनमें से एक रिटायर्ड डीएसपी का है, जबकि अन्य में रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर, शिक्षक और एक स्थानीय निवासी शामिल हैं। सभी घर कई दिनों से बंद थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
तोलरा में रिटायर्ड डीएसपी और रेलवे अधिकारी के बंद घरों में चोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिन घरों में चोरी हुई है वे क्रमशः रिटायर्ड डीएसपी, रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी, शिक्षक रघुवीर तिवारी और अमरेश तिवारी के हैं। ये सभी घर कई दिनों से बंद थे। रविवार की रात चोरों ने चारों घरों का ताला तोड़कर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया और लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पीड़ित परिजन
सोमवार सुबह जब ग्रामीणों ने देखा कि चारों घरों के ताले टूटे हुए हैं, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना संबंधित परिवारों को दी। सूचना मिलते ही सभी परिजन मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन शुरू किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि घर कई दिनों से बंद थे और इसी का फायदा चोरों ने उठाया।
रेहला थाना क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं चोरी की घटनाएं
घटना की सूचना मिलते ही रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच प्रारंभ कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी बंद घरों में हुई है और पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिनों पूर्व गांव और आसपास के क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं सामने आई थीं, जिससे यह प्रतीत होता है कि क्षेत्र में संगठित चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
तोलरा रेलवे स्टेशन के निकट क्षेत्र में चोरी से फैली दहशत
घटना वाले क्षेत्र से तोलरा रेलवे स्टेशन की निकटता है, जिससे चोरों के आवागमन की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। एक ही रात में चार घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है।