Home » ऐसा भी वक्त था जब हिंदू अपने ही देश में अपनी पहचान बताने से हिचकते थे: अमित शाह

ऐसा भी वक्त था जब हिंदू अपने ही देश में अपनी पहचान बताने से हिचकते थे: अमित शाह

मोदी सरकार ने इन अधूरे कामों को 10 साल में पूरा किया जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने 70 साल तक इन्हें छुआ तक नहीं था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्कः गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने सहित वैचारिक रूप से लंबित लगभग सभी कार्यों को पूरा कर लिया है और यह अपने तीसरे कार्यकाल में भी इसी तरह चलता रहेगा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता यहां गुजरात विश्वविद्यालय मैदान में हिंदू आध्यात्मिक और सेवा मेले का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे, जिसे ‘हिंदू आध्यात्मिक सेवा मेला’ भी कहा जाता है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा भी वक्त था जब हिंदू अपने ही देश में अपनी पहचान बताने से हिचकते थे।

10 वर्षों में स्थिति बदली हैः शाह

आगे शाह ने कहा कि “दस वर्षों में, स्थिति बदल गई है। अब हमारी विचारधारा के मुताबिक लगभग सभी लंबित कार्य पूरे हो गए हैं, चाहे वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, ट्रिपल तलाक को समाप्त करना हो और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करना हो।

यूसीसी को राष्ट्रीय स्तर पर लागू नहीं किया गया है, भाजपा शासित उत्तराखंड ने इसे पेश किया है और शाह ने पिछले महीने राज्यसभा में कहा था कि इसे सभी राज्यों में लागू किया जाएगा। शाह ने यहां अपने भाषण में कहा कि मोदी सरकार ने इन अधूरे कामों को 10 साल में पूरा किया जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने 70 साल तक इन्हें छुआ तक नहीं था।

170 देशों ने योग को माना

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में भी इसी दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह गर्व की बात है कि 170 देशों ने योग को स्वीकार किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ”जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दुनिया भर के नेता एकत्रित हुए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, जो हमारे लिए भी गर्व की बात है। सरकार दुनिया भर से चोरी हुई हमारी 350 मूर्तियों को वापस लाने में सफल रही।

बता दें कि सेवा मेले में समाज की बेहतरी के लिए काम कर रहे हिंदू संगठनों के करीब 200 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से एक इंदौर रियासत की 18वीं सदी की शासक महारानी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित है।

Related Articles