Home » ये तीन आईपीओ आपको करने जा रहे मालामाल, जानें किसमें है कितना दम ?

ये तीन आईपीओ आपको करने जा रहे मालामाल, जानें किसमें है कितना दम ?

by Rakesh Pandey
ये तीन आईपीओ आपको करने जा रहे मालामाल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। Share Market: शेयर बाजार में इन दिनों हलचल तेज है। सबसे ज्यादा चर्चा टाटा टेक्नोलॉजीज की हो रही है। आपका बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ को अंतिम दिन 69.43 गुना अभिदान मिला है। यानि की एक शेयर के खरीदार लगभग 70 लोग हैं, पर मिलेगा किसी एक को ही। इस खरीदारी को लेकर लोग इतने बेताब क्यों हैं, क्या है इस शेयर में कि लोग इसके पीछे पागल हैं। क्या टाटा टेक्नोलॉजीज का यह शेयर लोगों को मल्टी बैगर रिजल्ट देने जा रहा है, और क्या है कंपनी का स्ट्रेंथ सब कुछ जानना जरूरी है।

दो दशक में टाटा समूह की कंपनी का यह पहला आईपीओ
टाटा समूह की इंजीनियरिंग कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के अंतिम दिन शुक्रवार को 69.43 गुना अभिदान मिला है। करीब दो दशक में टाटा समूह की किसी कंपनी का यह पहला आईपीओ है। इसके पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का आईपीओ आया था। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 3,042.5 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 4,50,29,207 शेयरों की पेशकश पर कुल 3,12,64,91,040 शेयरों की बोलियां लगाई गई हैं।

चंद मिनटों में ही 203.41 गुना मिला अभिदान
पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना अभिदान मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 16.50 गुना अभिदान मिला है। बुधवार को टाटा टेक्नोलॉजीज का निर्गम खुलने के चंद मिनटों में ही इसे पूरा अभिदान मिल गया था। इसके लिए 475-500 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। यह निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश पर आधारित हैं। इस दौरान 6.08 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। निर्गम खुलने से पहले कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 791 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कंपनी की यह है मजबूती
कंपनी के स्ट्रेंथ की बात करें तो कंपनी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह कंपनी पहले से ही रेवेन्यू जेनेरेट कर रही है। कंपनी ने अब इसे वृहद स्तर पर एक्सपेंसन का फैसला लिया है। कंपनी का अब तक का जो परफॉर्मेंस है उसको देखते हैं। आईपीओ के फ्लोर पर आते ही 20 से 30 फीसदी तक का रिटर्न लोगों को मिल सकता है।

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ
फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को अंतिम दिन 2.2 गुना अभिदान मिला है। फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (फेडफिना) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शुक्रवार को बोली के अंतिम दिन 2.2 गुना अभिदान मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 5,59,23,660 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,30,12,764 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह निर्गम को 2.2 गुना अभिदान मिला।

यहां लोगों का रुझान रहा नरम
फेडफिना की आईपीओ के जरिये 1,092 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। फेडफिना, फेडरल बैंक की अनुषंगी कंपनी है। आईपीओ को खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.82 गुणा अभिदान, पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 3.51 गुना अभिदान और गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.45 गुना अभिदान मिला है। कंपनी ने निर्गम के लिए ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

फ्लेयर राइटिंग ने भी कर दिया धमाल
फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ को बोली के अंतिम दिन 46.68 गुना अभिदान मिला है। जो इसकी शानदार उपलब्धियों को दर्शाता है। कलम बनाने वाली कंपनी फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्री के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली लगाने के अंतिम दिन शुक्रवार को 46.68 गुना अधिक अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,44,13,188 शेयरों की पेशकश की गयी है। इसके मुकाबले 67,28,33,455 शेयरों के लिये बोलियां आई हैं।

गैर-संस्थागत निवेशकों ने जमकर लगाये पैसे
गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 33.37 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 13.01 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 115.60 गुना अभिदान मिला है। फ्लेयर राइटिंग ने आईपीओ के तहत 292 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किये। वहीं बिक्री पेशकश के तहत प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह ने 301 करोड़ रुपये के शेयर रखे थे। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 288-304 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने मंगलवार को बड़े निवेशकों (एंकर) से 178 करोड़ रुपये जुटाये थे।

READ ALSO: स्विगी-जोमैटो की बढ़ीं मुश्किलें, मिला 500-500 करोड़ का नोटिस, जानें पूरा मामला

Related Articles