लोहरदगा : लोहरदगा जिले में मंगलवार को बारिश के साथ हुए वज्रपात की घटना में एक बच्चा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार गंभीर रुप से झूलस गए। गंभीर सभी लोगों का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के पेशरार बालाडीह चिनार टोला गांव में सुरजीत खेरवार की पुत्री संगीता कुमारी (14 वर्ष), बुधमन खेरवार की पत्नी बसमतिया देवी (46 वर्ष), भूखा खेरवार का पुत्र बुधमन खेरवार (55 वर्ष) और दिनेश खेरवार की पुत्री मुनिता कुमारी (14 वर्ष) घर के समीप ही मक्का के खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक से बारिश शुरु हो गई। जिससे बचने को लेकर सभी वहीं पास में मौजूद एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से पेशरार बालाडीह चिनार टोला गांव में सुरजीत खेरवार की पुत्री संगीता कुमारी, बुधमन खेरवार की पत्नी बसमतिया देवी की मौत हो गई। वहीं घटना में, भूखा खेरवार का पुत्र बुधमन खेरवार और दिनेश खेरवार की पुत्री मुनिता कुमारी गंभीर रुप से झूलस गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने संगीता कुमारी और बसमतिया देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के रोरद गांव निवासी लाला उरांव के पुत्र अंकित उरांव (8 वर्ष) की मौत भी वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है। घटना में अंकित की मां फूलखुशी कुमारी गंभीर रुप से झूलस गई है। दोनों को स्थानीय लोगों की सहायता से लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने अंकित काे मृत घोषित कर दिया। वहीं फूलखुशी का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के समय अंकित अपनी मां के पास घर के समीप ही आम चुनने के लिए गया हुआ था। इसके अलावे लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बंसरी गुरिया टोली गांव में व्रजपात की चपेट में आने से कौशल्या बाखला गंभीर हो गई। स्थानीय लोगों ने कौशल्या को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं सेन्हा थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से तीन मवेशी की भी मौत हो गई है।
39
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
previous post