Home » पीएलएफआई के एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने वाले तीन पुलिस अधिकारी सम्मानित

पीएलएफआई के एरिया कमांडर को गिरफ्तार करने वाले तीन पुलिस अधिकारी सम्मानित

by Rakesh Pandey
Naxali
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी :  रनिया थाना के उड़िकेल खिजूरटोली टोंगरी से पीएलएफआई के एरिया कमांडर रोहित टोपनो उर्फ राटा को गिरफ्तार करने और भारी मात्रा में हथियार बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार और रनिया के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार को दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। जिले के एसपी अमन कुमार ने गुरुवार को तीनों पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खूंटी आगमन के दौरान विधि और सुरक्षा व्यवस्था संधाारण में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्शलय जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ अमित कुमार, खूंटी के पुलिस इंस्पेक्टर शाहिद रजा, पुलिस केंद्र के प्रचारी प्रवर रौशन मरांडी, प्रचारी उत्तम कुमार महथा, गोपनीय प्रवाचक एएसआई प्रियदर्शी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा प्रदश निर्देश के बेहतर अनुपालन के लिए जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन, सड़क अभियंत्रिकी विश्लेषक संदीप हेमरोम को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत चिह्नित नामित नाग को गुड सेमेरिटर का सम्मान दिया गया। नामित ने 15 जनवरी को तोरपा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाया था, जिससे उसकी जान बच गई। गुड सेमेरिटन पॉलिसी के तहत नामित नाग को सम्मानित किया गया।

Related Articles