रांची : होली के अवसर पर राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस ने होली पर्व को लेकर विशेष सुरक्षा तंत्र तैयार किया है। झारखंड पुलिस के लिए यह पर्व चुनौतीपूर्ण इसलिए है, क्योंकि इस साल होली के दिन रमजान का जुमा भी पड़ रहा है, जिससे अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है।
अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती
राज्यभर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगभग 10,000 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देशन में राज्य के संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, राज्य भर में जैप (JAP), आईआरबी (IRB) और अन्य बलों की तैनाती की जाएगी, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
रांची में विशेष सुरक्षा इंतजाम
राजधानी रांची में होली के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता के अनुसार, जिलेभर में लगभग 2000 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इस सुरक्षा इंतजाम के तहत रैफ, रैप और होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गए हैं। सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को तैनात किया गया है। रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम में आपात स्थिति के लिए अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस भी तैनात रखे गए हैं।
ट्रैफिक और सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
होली के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे इन पर निगरानी रखें। वहीं, पुलिस की साइबर सेल को सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री को तुरंत रोका जा सके।
4,420 होमगार्ड जवानों की तैनाती
होली के मद्देनजर झारखंड में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 4420 होमगार्ड जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है। पुलिस अधिकारी एवी होमकर ने बताया कि सभी जवानों को दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से निपटा जा सके।
पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश
इसके अलावा, सभी एसएसपी और एसपी को अपने-अपने जिले में होली पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।