Home » टाइम पत्रिका ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची, जानिए कौन-कौन भारतीय हैं शामिल

टाइम पत्रिका ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची, जानिए कौन-कौन भारतीय हैं शामिल

by Rakesh Pandey
टाइम पत्रिका ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बिजनेस डेस्क। दुनिया की जानी-मानी मैगजीन टाइम में जलवायु के क्षेत्र में योगदान को लेकर दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आठ भारतवंशियों ने एक बार फिर झंडे गाड़ दिये हैं। 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में आठ भारतीय और भारतीय मूल के नागरिक जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इनमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल भी शामिल हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी की टाइम मैगजीन ने जलवायु परिवर्तन को रोकने की दिशा में काम करने वाले दुनिया के सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की एक लिस्ट बनाई है।

आठ भारतीयों में अजय बंगा और भाविश अग्रवाल भी
विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा और ओला इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल सहित आठ भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को टाइम पत्रिका की ओर से तैयार जलवायु परिवर्तन रोकने की दिशा में पहल करने वाले दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं की पहली सूची में शामिल किया गया है। ‘टाइम 100 क्लाइमेट’ सूची में दुनिया भर के सीईओ, संस्थापक, परोपकारी, संगीतकार, नीति निर्माता और सरकारी अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह सूची 30 नवंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले 2023 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन से पहले जारी की गई है।

गरीबी उन्मूलन की दिशा में बंगा की भूमिका
टाइम के अनुसार, जून में विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष के रूप में अपना पांच साल का कार्यकाल शुरू करने वाले 64 वर्षीय बंगा जलवायु परिवर्तन से लड़ते हुए गरीबी उन्मूलन की दिशा में संस्था के लिए एक नए मिशन की शुरुआत कर रहे हैं। मोरक्को में 2023 विश्व बैंक समूह-आईएमएफ की वार्षिक बैठक में उन्होंने कहा, “यदि आप सांस नहीं ले सकते हैं और आप साफ पानी नहीं पी सकते हैं, तो गरीबी उन्मूलन का बहुत कम मतलब है।“

जानिए सूची में कौन-कौन हैं शामिल
सूची में बंगा और अग्रवाल के अलावा द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष राजीव जे शाह, बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष गीता अय्यर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह, हस्क पावर सिस्टम्स के सीईओ और सह-संस्थापक मनोज सिन्हा, कैसर परमानेंट के लिए पर्यावरण प्रबंधन की कार्यकारी निदेशक सीमा वाधवा और महिंद्रा लाइफस्पेसेज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ अमित कुमार सिन्हा भी शामिल हैं। भारत की सड़कों पर लगभग 70 प्रतिशत वाहन मोपेड और स्कूटर हैं और भाविश अग्रवाल उन्हें इलेक्ट्रिक बनाने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। ओला भारत में इलेक्ट्रिक दो-पहिया स्कूटर बनाने वाली सबसे बड़ी निर्माता है और आमतौर पर टैक्सी से लेकर राइड-शेयरिंग तक माइक्रोमोबिलिटी में मार्केट लीडर है।

जानिए इनके बारे में
इस साल ओला ने अपना अब तक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया, जिसकी कीमत 79,999 रुपये है। राजीव जे. शाह द रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। जो अब यह सुनिश्चित करने के लिए काम करता है कि सभी पहल और निवेश रणनीतियां जलवायु लेंस के माध्यम से केंद्रित हों। भारतीय मूल की गीता अय्यर बोस्टन कॉमन एसेट मैनेजमेंट की संस्थापक और अध्यक्ष हैं। जो एक महिला के नेतृत्व वाली कर्मचारी-स्वामित्व वाली टिकाऊ निवेश फर्म है। जिसके प्रबंधन के तहत लगभग 5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। फर्म जलवायु परिवर्तन को रोकने में निवेश को प्राथमिकता देती है। जिगर शाह अमेरिकी ऊर्जा ऋण कार्यक्रम कार्यालय विभाग के निदेशक हैं। जो स्वच्छ बुनियादी ढांचे और ऊर्जा परियोजनाओं में सैकड़ों अरब डॉलर के सार्वजनिक निवेश के लिए जिम्मेदार है।

READ ALSO : अंशुमान ठाकुर बने जियो फाइनांसियल सर्विसेज का नए डायरेक्टर, जाने कौन हैं अंशुमान

Related Articles