सदस्यों को मिलेगा 3 हजार 282 रुपये तक का लाभांश, 6.50 लाख तक लोन
जमशेदपुर : Tisko Mills society : द टिस्को मिल्स कंबाइंड को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की 81वीं वार्षिक आमसभा शनिवार को इंपैक्ट सेंटर में में हुई। बैठक में बताया गया कि अलोच्य वर्ष में संस्था की सुधरी आर्थिक स्थिति, विनियोग तथा प्रदत्त हिस्सा पूंजी सभी में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही इस वर्ष भी लोन की सीमा में बढ़ोतरी की गई है।
इसके तहत स्टील ग्रेड, एनएस ग्रेड एवं टीएसडीपीएल सदस्यों में 50 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है। वहीं जीसीएपीसीपीएल सदस्यों के बीच 40 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब सदस्यों को कुल 6 लाख 50 हजार रुपये तक ऋण उपलब्ध होगा।
वहीं बीमार होने की स्थिति में 1200 रुपये दिये जायेंगे। इस वर्ष सर्वाधिक 3 हजार 282 रुपये लाभांश के रूप में वितरित किया जायेगा। 500 रुपये का स्मृति चिन्ह और 250 रुपये का जलपान कूपन सभी सभी सदस्यों को दिया जायेगा।
इससे पूर्व सोसाइटी के उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने आमसभा में उपस्थित अध्यक्ष विनीत कुमार शाह, उपाध्यक्ष दीबा अहमद, सचिव राजेश कुमार चक्रबर्ती, प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, अतिथि तथा अंशधारियों का स्वागत किया।
सोसाइटी के अध्यक्ष विनीत कुमार शाह की अध्यक्षता में सबसे पहले एक मिनट मौन धारण कर दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात उन्होंने सबका स्वागत किया और स्वर्गीय सदस्यों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने के संबंध मे जानकारी दी। सोसाइटी की 25 वर्षों से सदस्यता के लिए दो सदस्यों को सम्मनित किया गया।
आम सभा में प्रबंधन समिति के सदस्य आलोक कुमार सिंह, रंजन पांडे, बिपुल कुमार सिंह, मुक्ति कांता मोहंती, नितेश कुमार, संतोष कुमार मोहंती समेत सभी कर्मचारी उपस्थित थे। कमेटी मेंबर बिपुल कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।