नयी दिल्ली : 2 अक्टूबर को अमेरिका के पूर्वी यूटा में हुई एक विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। इसमें नॉर्थ डेकोटा राज्य से रिपब्लकिन पार्टी के सांसद डग लार्सन, उनकी पत्नी, और उनके दो बच्चों समेत पायलय की मौत हो गयी है। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच जारी है, और यह जानकारी ने सभी को चौंका दिया है। जानकारी के अनुसार छोटे विमान ने यूटा के मोआब शहर के कैन्यनलैंड्स क्षेत्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान के तुरंत बाद विमान यूटा के सुदूर इलाके में प्लेन क्रैश हो गया।
कुछ देर उड़ान भरने के बाद क्रैश हुआ विमान
ग्रैंड काउंटी शेरिफ विभाग ने फेसबुक पर एक बयान में बताया कि प्लेन रविवार शाम मोआब से लगभग 24 किलोमीटर दूर कैनियनलैंड्स हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। आपको बता दें कि डग लार्सन एक पूर्वी राज्य सिनेटर और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड के लेफ्टिनेंट कर्नल रहे हैं, और उनकी पत्नी एमी व्यवसाय की मालकिन थीं।
इससे पहले भी हुआ है हादसा
इस दुर्घटना के बाद, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने सिंगल-इंजन पाइपर विमान की दुर्घटना की जांच की शुरुआत की है, जबकि शेरिफ कार्यालय को भी इस घातक हादसे के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, न्यूयॉर्क के प्लासिड में भी एक प्लेन क्रैश हुआ है, जिसके वजह से पूर्व एनएफएल खिलाड़ी रस फ्रांसिस सहित दो की जान चली गई थी। एविएशन इंडस्ट्री में लगातार दो बड़े हादसे के बाद से सभी चिंतित और फिकरमंद दिख रहे है।
नॉर्थ डकोटा के गवर्नर ने जताया
यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने एक बयान दिया, इस बयान में उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि सिंगल इंजन पाइपर पीए-28 रविवार रात करीब 8:20 बजे क्रैश हुई थी। इसके साथ ही नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गम ने इस विमान हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि वह सीनेटर डग लार्सन, उनकी पत्नी एमी और उनके दो छोटे बच्चों की मृत्य से बहुत क्षति पहुंची है। यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) यूटा में हुए इस विमान दुर्घटना की जांच करेंगे। एनटीएसबी के निर्देशन में यह जांच होगी।
एनटीएसबी के निर्देशन में होगी जांच
यूटा में हुए इस विमान दुर्घटना की यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) जांच करेंगे। यह जांच एनटीएसबी के निर्देशन में की जाएगी।