Home » ध्रुपद गायन से पुणे के उदय भावलकर ने किया मंत्रमुग्ध

ध्रुपद गायन से पुणे के उदय भावलकर ने किया मंत्रमुग्ध

by Rakesh Pandey
Uday Bhavalkar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : संगीत नाटक अकादमी (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से कदमा स्थित डीबीएमएस हाईस्कूल में 11-14 मार्च तक संगीतमय प्रस्तुति हो रही है। (Uday Bhavalkar) पहले दिन सोमवार को अकादमी द्वारा 2021 में पुरस्कृत कलाकारों की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति पुणे से आए उदय भावलकर की रही, जिन्होंने ध्रुपद गायन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकृति ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम की अगली कड़ी में तंजावुर के आर गोविंदराजन की प्रस्तुति रही।

उनके साथ मृदंगम पर टीजी शंकरा सुब्रमण्यम, घटम पर एमए मुरली और तालम पर आर शिवचंद्रन ने बेहतरीन संगत किया। इसी कड़ी में बेंगलुरू से आए बालकृष्णा दोरईस्वामी आयंगर ने वीणा वादन से संगीतप्रेतियों को खूब झुमाया। भुवनेश्वर की सुष्मिता दास की सुगम संगीत की प्रस्तुति को भी श्रोताओं ने खूब सराहा। उनके साथ तबला और ढोलक पर दुष्यंत परिदा थे।

(Uday Bhavalkar)

कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति में दिल्ली से आईं जयलक्ष्मी ईश्वर ने भरतनाट्यम से भरपूर तालियां बटोरीं। इस नृत्य में उनके साथ उनकी शिष्याएं सुष्मिता, सत्यमूर्ति, अनन्या चटर्जी, शुभश्री अरविंद, नंदिता नाम्बियार और शिल्पा राजेश ने बखूबी साथ दिया।

संगीत नाटक अकादमी के चंदनकियारी (झारखंड) स्थित छउ केंद्र व डीबीएमएस ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी जमशेदपुर के पूर्व उद्घोषक शाहिद अनवर ने किया। आयोजन काे सफल बनाने में डीबीएमएस कदमा हाईस्कूल की सचिव अनीता रामाकृष्णन तथा डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन की सचिव श्रीप्रिया धरमराजन की विशेष भूमिका रही।

Related Articles