जमशेदपुर : काेल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयाेजित हाेने वाले स्नातक प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा की 18 अगस्त से शुरू शुरू हाे कर 25 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा काे जल्द संपन्न कराने के लिए विवि ने दाे पालियाें में इसे आयाेजित करने का फैसला किया है। इसकी पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईमिंग सुबह 8.30 बजे है। वहीं दूसरी पाली दाेपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हाेगी। इसके लिए रिपाेर्टिंग टाईमिंग दाेपहर 1.30 बजे हाेगी।
विदित हाे कि नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक चार वर्षिय काेर्स में हुए दाखिले का यह पहली परीक्षा है। हालांकि यह करीब 6 महीने की देरी से आयाेजित हाे रहा है। यही वजह है कि विवि इस परीक्षा काे दाे पालियाें में आयाेजित कर रहा है। ताकि परीक्षा काे जल्द समाप्त कर परिणाम जारी कर इसी साल दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी आयाेजित करायी जा सके।
विवि से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 26 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हाेंगे। इस परीक्षा के लिए कुल 21 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कोल्हान विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा :
टाटा काॅलेज चाईबासा, महिला काॅलेज चाईबासा, जेएलएन काॅलेज चक्रधरपुर, केएस काॅलेज सरायकेला, माॅडल महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, महिला महाविद्यालय सरायकेला खरसावां, नाेवामुंडी काॅलेज, सिंहभूम काॅलेज चांडिल, करीम सिटी काॅलेज, ग्रेजुएट काॅलेज जमशेदपुर, पटमदा डिग्री काॅलेज, एलबीएसएम काॅलेज, काेअाॅपरेटिव काॅलेज, वर्कर्स काॅलेज, जेकेएस काॅलेज मानगाे, घाटशिला काॅलेज, बीडीएसएल महिला काॅलेज, बहरागाेड़ा काॅलेज, डिग्री काॅलेज मनाेहरपुर, संत अगस्टीन काॅलेज मनाेहरपुर व एजेके काॅलेज चाकुलिया।