पदमा : हजारीबाग जिला के पदमा ओपी क्षेत्र के रोमी गांव में फोरलेन सड़क किनारे सूर्यपूरा पैक्स के पास स्थित कुएं में टाटा सूमो गिर गयी। जिससे वाहन में सवार एक महिला, एक बच्ची सहित छः लोग की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हैं। मृतकों की पहचान चालक सूरज सिंह दीपुगढा, ओम प्रकाश साव , परमेश्वर कुशवाहा , परमेश्वर कुशवाहा की पत्नी और सात साल की बेटी गुंजन राणा के रूप में की गई है।
ये हजारीबाग के मंडईखुर्द गांव के रहने वाले थे। यह लोग दरभंगा से सत्संग में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। वहीं घायलों में सूर्यपूरा मुखिया सीताराम मेहता, मुकेश मेहता और उसकी मां सहित एक अन्य शामिल हैं।
घटना लगभग दोपहर 1.30 बजे की है । सूर्यपूरा मुखिया सीताराम मेहता प्रखंड कार्यालय से वापस अपनी बुलेट से घर जा रहा था।
READ ALSO : JHARKHAND : साहिबगंज में हादसा: राजमहल के युवक की बाइक बिजली के खंभे से टकराई, मौत
इसी बीच रोमी स्थित सूर्यपूरा पैक्स के पास पीछे से आ रही टाटा सूमो ने बाइक को टक्कर मार दी। वाहन की रफ्तार इतनी तेज कीजिए वह 20 फीट बाहर स्थित कुएं में लगे लोहे की जाली को तोड़ते हुए उसमें गिर गई। मुखिया सीताराम मेहता 50 लोगों को बाहर निकाला गया। एक घंटे बाद किसी तरह मशीन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाला गया।
स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए सभी छह लोगों को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद बरही एसडीएम पूनम कूजूर, एसडीपीओ नाजीर अख्तर, सीओ मो मोजाहिद अंसारी, बरही इंस्पेक्टर जगलाल मुंडा , कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, भाजपा नेता सुनील साव सहित हजारों लोग वहां पहुंचे थे।