सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।
दुर्घटना के बाद सीएचसी ले जाए गए सभी घायल
बताया जाता है कि इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हुए जबकि दो अन्य घायल बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। घायल कार सवारों को सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। घायलों में एक अभिषेक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
किराए की गाड़ी लेकर जा रहे थे पूर्णागिरी
मृतकों की पहचान 28 वर्षीय आशीष, निवासी दतौली, बाराबंकी और 28 वर्षीय गौरव, निवासी मकरंदपुर, शाहजहांपुर के रूप में की गई है। घायल अभिषेक, जो कि बाराबंकी के तिवारीपुर तिलोकापुर का रहने वाला है, ने पुलिस को बताया कि वे चार लोग किराए की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के समय गाड़ी की स्टीयरिंग गौरव के हाथों में थी।
कार से शराब की बोतलें बरामद
पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और कार से शराब की बोतलें बरामद की हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी अनियंत्रित होने का कारण क्या था। इस दुर्घटना ने न केवल जान-माल का नुकसान किया, बल्कि परिवारों में भी गहरे शोक का माहौल बना दिया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और हादसे के बाद के घटनाक्रम का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है।